धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती विद्युत विभाग नवागढ़
धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती विद्युत विभाग नवागढ़
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- विद्युत विभाग नवागढ़ द्वारा प्रति वर्ष के भाती इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया ।
भगवान विश्वकर्मा को जीतने भी अविष्कार या कोई मशीनरी काम कर रहे है , सब भगवान विश्वकर्मा की ही देन है ऐसा मानना है की जीतने भी कल कारखाना और गाडियां इंजन चल रहे है, सब विश्वकर्मा भगवान की देन है इस प्रकार से आज नवागढ़ विद्युत विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी का प्रतिमा के साथ पूजा कर विश्वकर्मा जयंती मनाया गया और इसे प्रति वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है जिसे नवागढ़ विद्युत विभाग के श्री मोहनदास बैरागी (कनिष्ठ अभियंता नवागढ़), रितेश पाल (लाइन परिचालक ग्रेड – 2), अतुल सोनी (लाइन परिचालक ग्रेड -3), परमेश्वर शर्मा (लाइन परिचालक ग्रेड -1), अनिल कुमार चंद्राकर (कनिष्ठ अभियंता संबलपुर), राजेश यादव( लाइन परिचालक ग्रेड -2) बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई और क्षेत्र वासियों को भी शुभकामनाएं दी विद्युत विभाग नवागढ़ के ओर से।