ओजोन दिवस पर कोट में निकाली गई जन जागरूकता रैली
ओजोन दिवस पर कोट में निकाली गई जन जागरूकता रैली
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर:- संकुल केंद्र कोट विकासखंड रामानुजनगर के अंतर्गत आज विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं की रैली के माध्यम से ग्रामीण जनों में पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल स्तर पर चित्रकला प्रदर्शन , भाषण , प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें माध्यमिक शाला तथा बच्चों को ओजोन लेयर के महत्व के बारे में बताया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इको क्लब के जिला समन्वयक कमल किशोर पांडे माध्यमिक शाला कोट के प्रधान पाठक राधेश्याम साहू ,संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह , चानसी प्रसाद कुशवाहा , यदुवंश नारायण साहू, तारकेश सिंह अनुरंजन टोप्पो, अनिल कुमार साहू, खेलसाय सिंह, उमाशंकर साहू,श्रीमती जानकी सांडिल्य, श्रीमती शकुंतला राजवाड़े, निर्मल प्रसाद सिंह ,लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर सहित गांव के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।