December 23, 2024

• जिला बेमेतरा अंचल के विभिन्न नदी नालों में बाढ आपदा के दौरान पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अमले के द्वारा किया जा रहा राहत व बचाव कार्य।•किसी प्रकार की घटना होने की सूचना तत्काल समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 पर दें – पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता

• जिला बेमेतरा अंचल के विभिन्न नदी नालों में बाढ आपदा के दौरान पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अमले के द्वारा किया जा रहा राहत व बचाव कार्य।•किसी प्रकार की घटना होने की सूचना तत्काल समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 पर दें – पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता


   पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिला प्रशासन एवम अन्य विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने एवं बाढ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगो को हर संभव मदद पहुचाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके तहत आज दिनांक 16.09.2023 को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आपसी समन्वय स्थापित कर बाढ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगो को हर संभव मदद पहुचाने का कार्य किया जा रहा हैं। बेमेतरा पुलिस के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है और ऐसे मार्ग जो बाढ़ की वजह से अवरुद्ध हैं वहां लोक निर्माण विभाग के सहयोग से बेरीकेट लगाकर एवम पुलिस बल लगाकर लोगों को रोका जा रहा है। बेमेतरा पुलिस की जिले वासियों से अपील नदी-नालों, पुराने पुल-पुलिया आदि को पार करते समय सावधानी रखें साथ ही आपदा की जानकारी समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 में इसकी सूचना दें। 

आमजन आपदा के समय निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान दें

• घर एवं आस-पास के बिजली कनेक्शन काट देने चाहिए अन्यथा करेंट पानी के माध्यम से फैल सकता है। जीव-जन्तुओं के साथ मानव जीवन भी प्रभावित हो सकता है।

• पुलिस और प्रशासन को परिस्थिति से लगातार अवगत कराते रहना है ताकि अचानक खतरा स्थिति न बन पायें।

• बाढ की थोडी भी आशंका हो या जल स्तर लगातार बढ रहा हों तो किसी ऊँचे या सुरक्षित स्थान पर जाने का प्रयास तुरंत करना चाहिए। स्थितियों के बिगडने का इंताजार नहीं करना चाहिए।

• बहुत जरूरी आवश्यक समानों को किसी ऊँचे व सुरक्षित स्थान पर रखने का प्रयास करें जिससे प्रभाव को कम किया जा सके।

• तेज बहाव वाले जगहो से पर करने का प्रयास न करें। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को सूचना दे, तुरंत सुरक्षित तरीके से बाहर निकले।

• बाढ क्षेत्रों में वाहनों का प्रयोग यथा संभव न करें।

• खाने-पीने की यथा संभव प्रबंध करना चाहिए या प्रशासनिक अधिकारियों से सहायता लेनें का प्रयास करना चाहिए।

• लगातार संपर्क बनाये रखना चाहिये।

• तेज बहाव में मोटर सायकल व अन्य वाहन को चलाने से बचें।

• बिजली के खम्भों एवं अन्य बिजली के उपकरणों से दूर रहें।

• बिना सुरक्षात्मक उपकरण के किसी भी बाढ प्रभावित व्यक्तियों को बचाने का प्रयास न करें। इससे स्वयं को खतरा हो सकता है।

• प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना करें।

• जहाँ रोड, पुलिया बंद किया गया है वहाँ जबरदस्ती पार होने का प्रयास ना करें।

• सुरक्षित स्थान पर बने रहना चाहिये।

      पुलिस विभाग एवम जिला प्रशासन संयुक्त रूप से आपसी समन्वय स्थापित कर बाढ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगो को हर संभव मदद पहुचाने का कार्य किया जा रहा हैं। बेमेतरा पुलिस की जिले वासियों से अपील नदी-नालों, पुराने पुल-पुलिया आदि को पार करते समय सावधानियां रखें, साथ ही आपदा की जानकारी समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 में इसकी सूचना दें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *