December 23, 2024

साजा में भारी बारिश में 27 ग्रामों के 800 से अधिक कृषकों को सुरक्षित पहुँचाया गयाप्रभावित परिवारों के लिये खाद्य वितरण भी किया जा रहा व मेडिकल की टीम तो तैनात,कोई जनहानि की शिकायत नहीं

साजा में भारी बारिश में 27 ग्रामों के 800 से अधिक कृषकों को सुरक्षित पहुँचाया गया
प्रभावित परिवारों के लिये खाद्य वितरण भी किया जा रहा व मेडिकल की टीम तो तैनात,कोई जनहानि की शिकायत नहीं

  गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:-  16 सितंबर2023/- पिछले 14 तारीख़ की रात्रि से हो रही भारी बारिश के चलते पूरे ज़िले में नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में जल भराव-बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई।अब पानी उतार पर है। सुरही नदी चेकमेट क्षेत्र में अतिवृष्टि होने के कारण साजा विकासखण्ड अंतर्गत प्रभावित ग्रामों में जलभराव होने से व्यक्तियों / आमजनों को जनहानि न होने की स्थिति में जिला प्रशासन की टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सतत् निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा भी प्रभावित इलाक़ों का निरीक्षण कर रहे है। फ़ोन पर अधिकारियों से सतत संपर्क बनाये हुए है। साजा अधिकारियों द्वारा प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थों का वितरण, पीने की पानी की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, प्रभावित परिवारों के घरों में जलभराव होने से शासकीय स्कूल / सामुदायिक / आंगनबाड़ी भवनों में रहने की व्यवस्था की गई है। साजा विकासखंड के प्रभावित ग्रामों एवं परिवार थानखम्हरिया - 80, हाड़ाहुली - 30, साजन - 12, हड़दास - 27, समुंदवाड़ा - 36, श्यामपुरकांपा–09, पेण्ड्रीकला - 03, तोरन - 06, पलेनी - 15, चीचगांव - 16, किरकी - 52, खपरी धोबी - 04, कुरूद - 03, घिवरी - 78, टुरा सेमरिया -01, तेंदुआ - 05, बगलेड़ी - 70, हरहुवा - 100, चुहका - 12, महीदही - 50, पदुमसरा - 25, रौद्रा - 50, मोतेसरा - 45, केचवई - 45, ढाप - 10, देउरगांव 05, भरमपुरी - 47 इस प्रकार कुल 27 ग्रामों व 831 कृषकों को सुरक्षित जगहों ले जाया गया ।प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के लिये खाद्य वितरण भी किया जा रहा है व मेडिकल की टीम भी समय पर उपस्थित है । कोई जनहानि की शिकायत नहीं है।

साजा केबाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत शिविर भी आयोजित किए गए है ।इनमें ग्राम देउरगांव, ढाप, बगलेदी, गडुवा, चुहका में पंचायत / स्कूल / किसान भवनों में शिविर का आयोजन किया गया है। ग्राम तेंदुवा, रौद्रा, मोतेसरा, केछवई, दही मही, केशतरा व बरगांव में प्रभावित परिवारों को पास
के रिश्तेदारों के पास व सुरक्षित मकानों में ले जाया जाकर कुल प्रभावितों की संख्या 352 कृषकों को
ग्राम पंचायतों के माध्यम से भोजन की व्यवस्था भी की गई ।वही अतिवृष्टि से ग्रामों / कृषकों के कच्चा मकान में आंशिक क्षति होने से ग्राम बीजागोड़ 01,
चिल्फी – 15, बेंदरची – 06, भेण्डरवानी – 06, करमतरा – 03, बगलेड़ी- 02, गाड़ाभांठा – 05, मोहतरा – 05, बोरतरा – 04 व ढाप – 04 इस प्रकार कुल 51 मकानों व कुछ ग्रामों में अतिवृष्टि से मकान पूर्ण रूप से बह गये या क्षतिग्रस्त है वह
तेंदुवा -01, दही मही – 02 व सोनपुरी 01 इस प्रकार कुल 05 मकान पूर्ण क्षति होने से मुआवजा हेतु प्रकरण तैयार कर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु तहसीलदार, साजा / देवकर को आदेशित किया गया है।व सुवरतला में 01 मवेशी दो दिन पहले ही गुम होने से मुआवजा प्रकरण व अन्य मवेशियों को सुरक्षित स्थानों में ले जाया जाकर पशु चिकित्सा की टीमों द्वारा उनकी देखभाल व खाने की व्यवस्था भी कराया जा
है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *