कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते से ग्रामीण व राहगीर परेशान – ग्राम पंचायत बतरा। दो पंचवर्षीय से विधायक व वर्तमान संसदीय सचिव के गृह ग्राम के रोड की स्थिति खस्ता हाल।
कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते से ग्रामीण व राहगीर परेशान – ग्राम पंचायत बतरा।
दो पंचवर्षीय से विधायक व वर्तमान संसदीय सचिव के गृह ग्राम के रोड की स्थिति खस्ता हाल।
सूरजपुर/:– जिले के जनपद पंचायत भैयाथान के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बतरा के मोहल्ला खुरशिया पारा से ओडार बहरा पहुंच मार्ग पर कीचड़ जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है जबकि यह मार्ग करीब 6 से 7 ग्राम पंचायतों तक पहुंचने का मार्ग है जिसमें सुदामानगर, सोनपुर, करसू, श्यामनगर, मदनपुर जैसे कई ग्राम पंचायतों को जोड़ता है फिर भी जिम्मेदारों की नजर इस ओर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है जबकि मजे की बात तो यह है की भटगांव विधानसभा के वर्तमान विधायक और संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े इसी ग्राम पंचायत से आते जिनका निवास स्थान इसी ग्राम पंचायत बतरा में है जो पिछले 10 वर्षो से भटगांव विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीत कर आ रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत की स्थिति बद से बत्तर हो गई है।
ग्रामीणों में है रोष व्याप्त
ग्राम पंचायत बतरा के मोहल्ला खुरशिया पारा से ओडार बहरा पहुंच मार्ग का सड़क बद से बत्तर है जिसमे ग्राम पंचायत बतरा का प्रमुख रूप से तीन वार्ड 7. 8. 9 शामिल हैं जहा महिला, बुजुर्गों का इस रास्ते से निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित और स्थानीय विधायक पारस नाथ राजवाड़े को इस गंभीर समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में पंचायत व स्थानीय विधायक पारस नाथ राजवाड़े के खिलाफ रोष व्याप्त है जहा रास्ते पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने और रोड का निर्माण नहीं कराने के कारण मुख्य मार्ग पर कीचड़ व जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इस कारण ग्राम पंचायत बतरा के मोहल्ला ओडार बहरा के वार्ड वाशियो को और खुरशिया पारा से ओडार बहरा पहुंच मार्ग के राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। आलम यह है की रहवासी ओर राहगीर कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश है। पिछले दिनों हुई बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई है। स्थिति यह है कि मार्ग पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है। वहीं मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीण व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
चार चक्के से आवागमन की बात दूर की दो पहिए वाहन के लिए रोड बना मुसीबत
इस रोड की वर्तमान स्थिति इतनी खस्ता हाल है कि चार चक्के से आवागमन की बात सोचना बहुत दूर की बात है जहां दो पहिया और पैदल चलना मुसीबत बना हुआ है तो जरा सोचिए अगर इस वार्ड और मोहल्ले में यदि किसी व्यक्ति की तबीयत अत्यंत खराब हो जाती है या फिर किसी महिला की प्रसव पीड़ा डिलीवरी जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है तो वह पीड़ित एंबुलेंस के माध्यम से कैसे अस्पताल पहुंचेगी जिस रोड पर बाइक सवार रोज गिरकर हो रहे घायल।
जरा सोचिए क्या आम जनता क्षेत्र का ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का चुनाव इसीलिए करता है कि वह मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर रहे उनकी समस्याओं को जानकर समझकर भी जनप्रतिनिधि अज्ञान बने रहे उस समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई पहल न करें जहां आज चांद तक पहुंचाने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिक रास्ता ढूंढ लिए और हमारे ऐसे ऐसे जनप्रतिनिधि है जो अपने ग्राम पंचायत का रोड सुधार नहीं पा रहे फिर वो रोड हो ग्राम पंचायत को जोड़ती हुई रोड़ हो या फिर ग्राम पंचायत से शहरों को जोड़ती हुई रोड हो उनको सुधार नहीं पा रहे हैं जबकि जिस ग्राम पंचायत की रोड की खस्ता हाल की बात की जा रही है उस ग्राम पंचायत के निवासी भटगांव विधानसभा क्षेत्र के दो पंचवर्षीय से विधायक है जहां वर्तमान में संसदीय सचिव की बागदाैड़ संभाल रहे हैं क्या ऐसी स्थिति में भी खुद के ग्राम पंचायत की रोड की ऐसी हस्ताहाल देखी जा सकती है।