December 23, 2024

वर्षा से होने वाले क्षति एवं नदी नालों में फसे लोगों को किया जा रहा रेश्क्यु

वर्षा से होने वाले क्षति एवं नदी नालों में फसे लोगों को किया जा रहा रेश्क्यु

जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा अतिवृष्टि एवं बाढ़ की निगरानी

जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे भोजन पानी और मेडिकल टीम की कर रही उचित व्यवस्था

बेमेतरा 16 सितंबर 2023:- कलेक्टर श्री पी एस एल्मा के निर्देशानुसार जिले मे विगत 14 सितंबर 2023 की रात्रि में अतिवृष्टि होने से जिला प्रशासन की टीम अलग अलग सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगी हुई हैं, ग्राम बैजी मे कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारीयों कों दिए हैं | नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत मोहरंगिया एवं छुईया नाला में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से बस स्टैण्ड नवागढ़ में पानी भर गया एवं नाला के किनारे निवासरत 23 मकानों में पानी भर जाने से 08 परिवारों को टाउन हॉल नवागढ़ में ठहराये गया एवं उन लोगों के खाने की व्यवस्था किया गया। कुछ प्रभावित परिवार अपने रिस्तेदारों के घरों में चले गये। ग्राम तरपोंगी तहसील नांदघाट में अतिवृष्टि से प्रभावित 07 परिवारों को शासकीय प्राथमिक शाला में ठहराया जाकर खाने-पीने का व्यवस्था किया जा रहा है। नांदघाट में 03 परिवार अतिवृष्टि / बाढ़ से प्रभावित होने पर तीनों परिवार को नांदघाट स्थित निषाद धर्मशाला में ठहराया जाकर भोजन पानी का व्यवस्था किया जा रहा है।
अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों में तहसील नवागढ़ के ग्राम नांदल, घठोली, मुरकुटा तथा तहसील नांदघाट अंतर्गत करमसेन, तरपोंगी, मगरघटा एवं केसला है। ग्राम मगरघटा में दिनांक 15 सितंबर को एक 13 वर्षीय बच्चे का सर्पदंश से मृत्यु हो गई जिसका 16 सितंबर को मुंगेली से रेश्क्यु टीम बुलाकर स्टीमर के द्वारा मेडिकल टीम ग्राम मगरघटा भेजा गया एवं मृत बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया।
अनुविभाग नवागढ़ अंतर्गत 12 मकान अतिवृष्टि से क्षति हुई है, जिसका राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रकरण तैयार किये जा रहे है। फसल क्षति की कोई जानकारी
नहीं है। नालो का पानी धीरे-धीरे कम होने लगा है। पूर्णरूप से नालों का पानी कम हो जाने पर स्थल निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया जाएगा। ग्राम भदौरा में पशु गृह गिरने से 02 पशुओं को चोट आया है, जिसका ईलाज पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा किया जा रहा है। किसी अन्य जगह पशु हानि की कोई जानकारी नहीं है। अनुविभाग अंतर्गत ग्राम मगरघटा के 01 बच्चे को छोड़कर अन्य कहीं भी जानमाल की हानि नहीं हुआ है। मृत बच्चे का राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर श्री मार्कण्डेय के द्वारा आज क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया।
क्षेत्र में सातो दिन एवं 24 घंटे अतिवृष्टि एवं बाढ़ की निगरानी जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। मेडिकल टीम एवं पशुधन विभाग के द्वारा भी क्षेत्र में जानकारी होने पर ईलाज एवं दवाईयों का व्यवस्था किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *