December 24, 2024

कलेक्टर ने ली बीएलओ की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने ली बीएलओ की समीक्षा बैठक

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/15 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल आज जरही में पहुचें थे। जहां उन्होंने बीएलओ की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताया और संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये गये सफ़ल कार्य के लिये उनकी तारीफ़ भी की। उन्होंने कहा मतदान केंद्र के संबंध में बीएलओ तथा सुपरवाइजर को विस्तार से जानकारी होती है।इसलिए मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधा को भी अच्छे से देखें और अगर कहीं कुछ कमी हो तो तुरंत अवगत कराएं। इसके साथ ही स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जरही मे कलेक्टर द्वारा जनमानस को जागरूक भी किया गया, उनके मताधिकार के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई और शत प्रतिशत मतदान के लिए उन्हें प्रेरित किया गया।
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची सें विलोपित करने तथा मतदाता सूची में त्रुटि होने पर उसे संशोधित करने का कार्य सभी बीएलओ द्वारा 11 सितम्बर तक किया गया। बीएलओ द्वारा मतदाताओं के भरे फॉर्म 06, फॉर्म 07 एवं फॉर्म 08 गये।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *