विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग लेकर नाई सेन समाज सरगुजा संभाग के पदाधिकारी मिले उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव से
विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग लेकर नाई सेन समाज सरगुजा संभाग के पदाधिकारी मिले उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव से
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/छ ग प्रांत सर्व नाई सेन समाज सरगुजा संभाग के पदाधिकारी मिले उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव से 90 विधानसभा में सिर्फ एक टिकट सर्व नाई सेन समाज के लिए बेलतरा विधानसभा से हमारे समाज के प्रांताध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास जी को कांग्रेस पार्टी से टिकीट की मांग प्रमुखता से रखा गया। प्रांताध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के बड़े ही कद्दावर नेता और अपने क्षेत्र में बहुत ही लोकप्रिय हैं उनके समर्थन में हर वर्ग के लोग हैं और सभी समाज के लोग इनका समर्थन करते हैं खासकर युवाओं के प्रेरणा स्रोत माने जाते हैं ऐसे जनाधार वाले कांग्रेस पार्टी के सच्चे जन सेवक हैं। पूरे सरगुजा संभाग की ओर से हम सभी पदाधिकारी उनके टिकट के लिए माननीय उपमुख्यमंत्री से मिलकर विनम्रता पूर्वक निवेदन किया गया । माननीय महोदय ने हमारे मांगो पर हर संभव मदद करने की बात कही। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल :-प्रांतीय संरक्षक बैजनाथ ठाकुर, प्रांतीय उपाध्यक्ष उमाकांत ठाकुर, भगवान ठाकुर राजेंद्र ठाकुर संगठन सचिव डॉ महेश ठाकुर संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर संभागीय उपाध्यक्ष ऋतुराज कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ठाकुर राम लखन ठाकुर राजेंद्र ठाकुर राम नंदन ठाकुर शिव कुमार ठाकुर उपेंद्र ठाकुर शंभू ठाकुर कैलाश ठाकुर विजय ठाकुर एवं सरगुजा संभाग के स्वजाति बंधु उपस्थित थे।