December 23, 2024

भाजपा युवा मोर्चा जिला टीम में संस्कार अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भाजपा युवा मोर्चा जिला टीम में संस्कार अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

जिला मंत्री बनने से बढ़ा कद, कहा हर जिम्मेदारी पर उतरूंगा खरा…

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर:-भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत के सहमति व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के अनुशंसा पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रविन्द्र भारती ने जिला में रिक्त पदों की घोषणा किया है, जिसमें छात्र राजनीति से लेकर युवा राजनीति में भी अपनी सक्रिय कार्यशैली से संगठन में अहम सदस्य बतौर पहचान स्थापित करने वाले संस्कार अग्रवाल को भाजपा युवा मोर्चा जिला टीम में जिला मंत्री का दायित्व सौपते हुएं नियुक्त किया गया है। संस्कार को मिले इस अहम दायित्व पर समर्थको सहित युवा वर्ग में हर्ष व्याप्त है। आपको बताते चले की इससे पूर्व संस्कार भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर में शहर महामंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा(आरईएस) विभाग सूरजपुर जिला के सांसद प्रतिनिधि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जिला समिति, जिला मिडिया प्रभारी, नगर मंत्री, नगर उपाध्यक्ष, एसएफडी प्रमुख, महाविद्यालय व विद्यालय प्रमुख के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़, सचिव मारवाड़ी युवा मंच सूरजपुर बतौर अपनी सक्रिय व पूर्ण निष्ठा कार्यशैली से ना केवल सूरजपुर वरन सरगुजा संभाग में युवाओं में लोकप्रिय हैं, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र हो या सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान युवा छात्रो का अध्ययन कार्य में लगातार हर तरह से सहयोग करके समाज के सभी वर्ग में अपनी पहचान बरकरार रखी है। भाजयुमो संगठन में इस अहम दायित्व के मिलने से चर्चा करनें पर उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास हेतू शिक्षा सबसे अहम माध्यम है, इसके लिए लगातार छात्र संघ के तमाम दायित्व निर्वहन के दरम्यान गांव हो या शहरी क्षेत्रों के युवा भाई-बहनो को प्रेरित करने के साथ ही उनकी जरूरतों पर यथासंभव सहयोग करनें सें सभ्य व विकसित समाज निर्माण की आधारशिला होने के सिद्धांत पर अमल करते हुए कार्यरत हूं, वर्तमान में संगठन द्वारा भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी सभी जवाबदेहीता को पूर्ण करने के साथ ही युवाओं को संगठित कर सक्रिय भाजयुमों संगठन के साथ-साथ विचारधारा के प्रसार पर कार्य कर सभी जिम्मेदारीयो पर खरा उतरूंगा।

संगठन में संस्कार के पास अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी

सूरजपुर जिला मुख्यालय मैं निवासरत युवा नेता संस्कार अग्रवाल ने अपनी कार्य क्षमता और नेतृत्व क्षमता के आधार पर संगठन में अपनी एक अलग अहम पहचान बनाकर भाजपा जिला मीडिया सहप्रभारी, जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया, जिला सहसंयोजक आईटी सेल, भाजयुमो शहर महामंत्री, सांसद प्रतिनिधि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा(आरईएस) विभाग जिला सूरजपुर आदि विभिन्न दायित्वो की जिम्मेदारीयो के कार्यभार का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रखा है जिसका वे सतत पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से संगठन द्वारा दिए जाने वाले सभी कार्यों का बखूबी निर्वहन भी कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *