December 23, 2024

Kalpita Singh: काफी कम समय में कल्पिता सिंह ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में बनाई पहचान – वीपीएम

Kalpita Singh बड़े होने पर लगभग हर किसी का सपना होता है। जब हम छोटे होते हैं, तो हम सभी की महत्वाकांक्षाएं होती हैं, जो बड़े होते ही बदल जाती हैं। महत्वाकांक्षाएं हमें जीवन में एक निश्चित उद्देश्य तक ले जाती हैं। इसके अलावा, वे हमारे लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में हमारी मदद करते हैं, चाहे कोई भी कीमत क्यों न हो। यह हमें जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। महत्वाकांक्षाएं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होती हैं।हालाँकि, एक आम बात यह है कि आमतौर पर समय के साथ लोग अपनी महत्वाकांक्षा को किसी और चीज़ से बदल देते हैं, जिसकी वे बहुत कम होने की कामना करते हैं।वैसे ही एक कहानी कल्पिता सिंह के साथ भी हुई हैं। कभी सोची नहीं थी कि वह एल्बम दुनिया में काम कर पाएगी।पापा की सिखाई डांस ने आज कल्पिता को छत्तीसगढ़ में एक नया पहचान बना दिया। कल्पिता छत्तीसगढ़ की कोरबा की रहने वाली हैं । कल्पिता को बचपन से डांस के प्रति लगवा रहा है। कल्पिता छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को लेके बताती हैं कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का कोई भी अनुभव नहीं रहा हैं। लेकिन काम करने के बाद छत्तीसगढ़ी गीतों के प्रति लगवा बढ़ने लगा है । मेरे गीत “रखिया बरी” के प्रोड्यूसर सर और एक्टर शशिकांत मानिकपुरी का बहुत बड़ा योगदान भी रहा हैं। जिनके माध्यम से मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख पाई हूं।कल्पिता सिंह सोशल मीडिया में वायरल तो पहले से थी ,लेकिन छत्तीसगढ़ी एल्बम के बाद जनता की डिमांड कल्पिता के लिए और अधिक बढ़ गई हैं । वहीं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री मीडिया संघ के प्रमुख वेदप्रकाश महंत ने कल्पिता को बधाई देते हुए , उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *