कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक
अधिकारी सभी कामों को पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ काम करें: कलेक्टर श्री एल्मा
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 12 सितंबर2023:-* कलेक्टर श्रीं पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी का भी समय रहेगा । इसलिए अधिकारी सभी कामों को पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ काम करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ.अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल मार्कण्डेय,ज़िले के सभी एसडीएम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री श्रीं पी.एस. एल्मा ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विशेष अभियान चला। जिसकी अंतिम तिथि 11 सितंबर2023 थी। इस दौरान ज़िले के सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित शनिवार-और रविवार को विशेष शिविर आयोजित किए गए थे। जिसमें पात्र मतदाता अपना सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करने और सुधार करने हेतु बीएलओ हार्ड कॉपी में है तो उसे कल तक अनिवार्यत डिजिटाइज करवा लें। कलेक्टर श्री एल्मा ने ज़िले के सभी एसडीएम को सर्वोच्च प्राथमिकता से इस काम को देखने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि वजन त्यौहार अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का लिए जा रहे वजन, कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी से मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत किए जा रहे टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने गोधन न्याय योजना में गौठानों में की गयी गोबर ख़रीदी व वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और बिक्री की अधतन जानकारी ली।
बैठक में उन्होंने विभागवार ज़िला अधिकारियों से विभिन्न विषयों,समस्याओं से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली ।उन्होंने कहा कि कोई भी लंबित प्रकरण हो उसका समय-सीमा में निराकरण कर संबंधित को भी जानकारी दें। उन्होंने तक़रीबन 194 समय सीमा के भीतर की एक-एक कर जानकारी ली।