December 23, 2024

बेमेतरा एसपी ने ली पुलिस जवानों का जनरल परेड़

बेमेतरा एसपी ने ली पुलिस जवानों का जनरल परेड़

गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- आज दिनांक 12.09.2023 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा परिसर पुलिस परेड़ ग्राउंड में आयोजित पुलिस अधि./कर्म. के जनरल परेड़ का निरीक्षण किया गया। एसपी महोदय द्वारा परेड निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। परेड़ में अच्छी गणवेश धारण करने वाले अधि./कर्म. को पुरस्कृत भी किया गया। एसपी ने परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानो को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। साथ ही अपनी पुरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने, प्रति-दिन अपने कार्य के अनुसार अपने दैनिक दिनचर्या से समय निकाल कर खेल, योगा, व्यायाम एवं अन्य एक्टिविटी करने को कहा।

       जनरल परेड़ के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ ही साथ अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, विवेक पाटले, चंद्रदेव वर्मा, जगदीश सिदार एवं रक्षित केन्द्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ एवं थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारी परेड़ में सरिक हुये।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *