जिले के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों ने सीखा व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ
जिले के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों ने सीखा व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/11 सितम्बर 2023/ स्वच्छता पखवाड़ा 01 से 15 सितम्बर 2023 के तारतम्य में आज स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत जिले के समस्त विद्यालयों में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस मनाया गया। शिक्षकों द्वारा छात्र, छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता में नाखून को काटने एवं साफ रखने, रोजाना साफ पानी से नहाने, साफ कपड़े पहनना, खुले में न थुकना, दिन में दो बार ब्रश करना, जूता चप्पल के बारे में बताया गया। बच्चों को मास्क पहनने, एक-दुसरे से हाथ नहीं मिलाने, व्यक्तिगत वस्तुओं को दूसरों के साथ साझा नही करने एवं शौचालय और पीने के पानी की सुविधाओं को स्वच्छ तरीकों से उपयोग करने के लिए बताया गया साथ ही यह भी बताया गया की स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता आवश्यक है, शौच से आने के बाद हाथों को साबुन या राख से साफ करना तथा मुंह को हाथों से न छूना। स्वच्छ कपड़े पहनना तथा अन्य कई बातें बच्चों को बताई गई, ताकि वे इस बात को अपने घर परिवार एवं गांव को साझा कर इसकी उपयोगिता समझा सकें।