ग्राम पंचायत पचीरा में बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया.
ग्राम पंचायत पचीरा में बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ ग्राम पंचायत पचीरा में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्री समिति द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर महा भंडारा रखा गया था जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जन जन महाप्रसाद खाकर अपने जीवन को सफल बनाएं पंडित अरुण देव पांडे के द्वारा विधि विधान से श्री कृष्ण जी का पूजा कराया गया श्री कृष्णा समिति की ओर से प्रतिदिन शाम सुबह आरती हवन बड़ी से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्री राधे राधे गायन के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा समिति अध्यक्ष लाल बहादुर यादव दादु यादव भोलेयादव अनित यादव बालेश्वर यादव विक्की यादव सुदामा यादव संत लाल यादव बृज लाल यादव लालमन यादव गोपाल यादव विजेंद्र यादव राजेंद्र यादव टीका यादव एवं समस्त श्री कृष्णा समिति का अच्छी योगदान रहा