December 23, 2024

गांव में सड़क बेहद जर्जर। कीचड़ युक्त सड़क से आवागमन में परेशानी.

गांव में सड़क बेहद जर्जर। कीचड़ युक्त सड़क से आवागमन में परेशानी

सूरजपुर/जिले के ओड़गी तहसील में पड़ने वाले गांव करौटी बी के रजवारी पारा में सड़क काफी जर्जर हो गई है इस पर वाहन ही नहीं पैदल चलना भी दुर्घटना को आमंत्रण देने के बराबर है।

ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार सड़कों के उद्धार के लिए पैसा पानी की तरह बहा रही है वहीं दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है। करौटी बी गांव रजवारी पारा से निकलने वाली सड़क की स्थिति काफी नारकीय हो गई है। इस सड़क को टूटे लगभग दो वर्ष हो गए, लेकिन इस ओर न तो प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही ग्राम पंचायत के किसी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान दिया गया।

सरकार द्वारा जिले में विकास के दावे किए जा रहे हैं गांव-गांव में सड़कें बनाई जा रहीं हैं पर देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते ये सड़कें समय से पहले ही जर्जर हो रहीं हैं और अब ये ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

ग्रामीण मजबूरी में उन जर्जर सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर चलने को मजबूर है। खास बात तो यह है कि इन सड़कों पर विकास का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि भी आते जाते रहते हैं। उनके द्वारा वादा भी किया जाता है बाद में अपने वादे भूल जाते हैं अभी विधानसभा चुनाव आने वाले हैं वोट मांगने फिर इसी सड़क पर यात्रा करेंगे।

गांव के जनप्रतिनिधि क्या कहते हैं

पूरी स्थिति को जानने के लिए ग्राम के सरपंच से फोन पर बात करने की कोशिश की गई उन्होंने फोन किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया उन्होंने कहा पूर्व सरपंच के इस्तीफा देने के बाद लगभग दो-तीन माह पूर्व हम सरपंच बने है और उस सड़क को बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जल्द से जल्द बना दी जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *