December 23, 2024

द गुरुकुल विद्यालय सुकुल पारा नवागढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाया

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

नवागढ़ – द गुरुकुल में दही लूट की धूम अत्यंत सुखद रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुकुल विद्यालय सुकुल पारा नवागढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाया गया । जिससे संपूर्ण वातावरण कृष्णमय हो गया, विद्यालय के बच्चो ने राधा कृष्ण की मनोरम पोशाक धारण किए हुए राधा कृष्ण की स्मृति को जीवंत कर दिया। साथ ही बालको एवम शिक्षको की अदभूत दही लूट कार्यक्रम अति उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया ।बालको ने मटका सजाओ प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया ।जिसमे कक्षा 6वी से 12वी तक के बच्चो के नाम पलक,लक्ष्मी आंचल प्राची , एविना, शिवम, अमित, गौरीशंकर, रामजी, सिद्धार्थ,दुर्गा व मंजू ने भाग लिया । जिसमें प्रथम एविना और शिवम द्वितीय सिद्धार्थ, तृतीय आंचल रहे।साथ ही राधा कृष्ण के पोशाक में कक्षा nur. से 5वी के बच्चें सोनल ,मोनिका, दिपाली, लोकेश, उर्मी, मोक्षिका, खिलेश, वीनू, सीमंत,खोमेश, ओम, निखिल, आयुष, हेमा,आभा, आस्था , रेणुका, मीनाक्षी, प्रगति, डॉली, माही, समृद्धि, समीर, रितुराज, हेमा,नेहा,आरती,विराट, गीतेश्वरी , कनिका, चैतन्य ने मनभावन प्रदर्शन किए । शिक्षक रूपेंद्र सिन्हा ने बच्चों को श्री कृष्ण के अवतरण के संबंध में अच्छी जानकारी दी जिससे बच्चों को श्री कृष्ण के धर्म के लिए किए लीला का ज्ञान हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *