श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मटकी फोड़ राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक लक्ष्मण राजपूत शामिल हुए..
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट –
छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत नवागढ़ विधानसभा के ग्राम बुंन्देला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मटकी हांडी छोटे छोटे बच्चों के बीच में पहली बार राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक लक्ष्मण राजपूत शामिल हुए. लोक गायक लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि छोटे छोटे बच्चों की उत्साह को क्या कहना बहुत ही आनंद मिलता है जब भगवान की लीला छोटे से बालक के रूप में देखते हैं तो बहुत ही शीतलता मिलती है मन को आखिर भगवान है परमात्मा है ईश्वर जगत की पिता है श्री कृष्ण भगवान और छोटे से बालक को भगवान के सम्मान माना जाता है इसलिए बच्चों में भगवान की प्रति प्रेम और ज्यादा लगाव हो जहां पुरा संसार दुनिया में देशों में भगवान की जन्म उत्सव बहुत ही धुम धाम से मनाया जा रहा है आज आठ्ठे कन्हैया के रूप में भी मनाया जाता है भगवान श्री कृष्ण दयालु है करूणा के सागर है कृष्ण भगवान की लीला अपरंपार है बाल लीला से लेकर कई अद् भूत चमत्कार दिखाए हैं जिनका कोई वर्णन नहीं है ऐसे बाल गोपाल कृष्ण जी की महिमा हैं जिसे पुरा संसार जानता है आज छोटे छोटे बच्चों का उत्सव देखकर बहुत प्रसन्न हुं बच्चों को आशीर्वाद देता हूँ कि ऐसे ही भगवान की चरणों में इनका मन लगे रहे मैं राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के तरफ से इन सभी बच्चों को सम्मानित करता हूँ जिन बच्चों का नाम है आर्यन राजपूत अरमान राजपूत सागर राजपूत किशन राजपूत मीना मीरा मुस्कान राजपूत छोटी बच्चियां एवं बडे़ भाई प्रिंसपल मुकेश राजपूत विजय पब्लिक स्कूल मारो एवं एक लव्य पब्लिक स्कूल नारायणपुर छत्तीसगढ़ ।