December 23, 2024

जिला स्तरीय मटका फोड़ में बजरंग दल महंगावा ने मारी बाजी। श्याम व राधेकृष्ण के भजनों पर हजारों दर्शकों ने लिया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद.

जिला स्तरीय मटका फोड़ में बजरंग दल महंगावा ने मारी बाजी

श्याम व राधेकृष्ण के भजनों पर हजारों दर्शकों ने लिया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर:-श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति व मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार सूरजपुर के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक कोतवाली थाना के समीप में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से मंचासीन रहे जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष व प्रेमनगर भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी, अध्यक्ष अग्रवाल सभा सूरजपुर अमृतलाल अग्रवाल, मुख्य संरक्षक आयोजन समिति पवन अग्रवाल(बीपीए ग्रुप), भाजपा जिला महामंत्री राजेश महलवाला, अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(विशेष शाखा) राम श्रृंगार यादव, डीएसपी श्रीमती इस्निग्धा सलामे, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, एल्डरमैन राहुल अग्रवाल, मनोज डालमिया, राजेश तायल, सीए हिमांशु तायल, कालीचरण अग्रवाल, पत्रकार मुकेश गर्ग, कौशलेंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.

झमाझम जल वर्षा के बीच 15 टीमों ने किया प्रदर्शन

फायर विकेट से झमाझम जल वर्षा के बीच 15 टीमों ने बारी-बारी प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा और देर रात तक श्री राधेकृष्ण व श्याम भजनो के साथ आयोजन चलता रहा। इस दौरान भाग लेने आये युवाओं के दल ने कृष्ण धून पर खूब अबीर-गुलाल के साथ जमकर झूमे और नाचे।

नगद व ट्रॉफी से विजेता टीम हुई पुरस्कृत

इस प्रतियोगिता में बजरंग दल महंगाव ने 46 सेकंड में मटका फोड़ कर प्रथम स्थान हासिल कर 11000 नगद व ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं बजरंग दल मंहगांवा इलेवन खालपारा ने 50 सेकंड में मटकी तोड़ कर द्वितीय पुरस्कार 5100 नगद व ट्राफी तथा बजरंग दल सूरजपुर ने 53 सेकंड में व चिंटू ग्रुप चिरमिरी के द्वारा 54 सेकंड में हांडी फोड़ कर सयुंक्त रूप से तृतीय पुरस्कार 3100 नगद व ट्राफी अपने नाम किया। वही अन्य सभी टीमों को भी प्रतिभागी सहभागिता सेवा सम्मान सांतवना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

गौ सेवकों को सेवा सम्मान

सूरजपुर जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन सड़क दुर्घटना में घायल होने वाली गौ माता या दुर्घटना में मृत हो जाने पर सूचना प्राप्त होते ही निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा के लिए सदैव 24 घंटे तत्पर रहने वाले ऐसे नवयुवक गौ सेवकों को आयोजन समिति के संरक्षक पवन अग्रवाल(बीपीए ग्रुप) के हाथो गौ सेवा सम्मान स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. जिसमे पुष्पेंद्र अग्रहरी, प्रदीप राजवाड़े, आमिर खान, जयराज चटर्जी, रोहित कसेरा, अनुज साहू का नाम शामिल है.

खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण

जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता के दौरान मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार आयोजन समिति के द्वारा श्री कृष्ण जी को भोग लगा कर उक्त आयोजन में भाग लेने जिले भर से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ-साथ दही हंडी देखने हजारो की संख्या में पहुंचे सभी दर्शकों के लिए खिचड़ी भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई जिसका सभी देर रात तक खूब आनंद लिया.

इस दौरान आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रही युवाओं की टीम भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, प्यारे साहू, तुषार ठाकुर, शैलेंद्र विश्वास, महेंद्र साहू, पंकज सोनी, रंजन सोनी, शिवम साहू सहित काफी संख्या में उत्साही युवाओं की टीम आयोजन को सफल बनाने सक्रिय रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही अहम भूमिका पावन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पवन गर्ग, पवन अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, विकास अग्रवाल, पंकज चौबे, राजेश मित्तल, कैलासू अग्रवाल, बंटी जिंदिया, सौरभ जिंदिया, प्रवीण अग्रवाल, रौनक जैन, युवराज अग्रवाल, राजेश डालमिया, दीपक गोयल, मुकेश अग्रवाल, रजनीश गर्ग, नलिन जिंदल, घनश्याम अग्रवाल, आकाश तायल, कमल डालमिया, विजय साहू सहित काफी संख्या में मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के सदस्यगण सक्रीय रहे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *