December 23, 2024

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/08 सितम्बर 2023/ जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के निर्देशन तथा साक्षर भारत के रवि नाथ तिवारी के मार्गदर्शन में माध्यमिक शाला पतरापाली में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा गांव के विभिन्न मार्गाे में साक्षरता रैली निकाली गई। साक्षरता रैली में सभी छात्र एवं शिक्षक शामिल रहे। रैली में बच्चों ने साक्षर भारत-विकसित भारत, सब पढ़ें-सब बढ़ें। साक्षरता हमें जगाती है, शोषण से हमें बचाती है। साक्षरता ही है श्रृंगार हमारा, वरना व्यर्थ है जीवन सारा। पढ़ी लिखी जब होगी माता, घर की बनेगी भाग्य विधाता। पढ़ेंगे और पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनायेंगे आदि नारों के साथ गाँव का भ्रमण किया। रैली पश्चात विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, इन-आउट कार्यक्रम, एवं खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें 36 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों एवं सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक योगेश साहू ने कहा कि मानव विकास और समाज के लिये उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर मानव चेतना को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है। वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा हमारे जीवन का आवश्यक अंग है। एक व्यक्ति का शिक्षित होना उसके स्वयं का विकास है, वहीं एक महिला शिक्षित होकर पूरे घर को संवार सकती है। साक्षरता का मतलब सिर्फ पढऩा-लिखना ही नहीं बल्कि यह सम्मान और विकास से जुड़ा विषय है। आज अशिक्षा देश की तरक्की में बहुत बड़ी बाधा है जिसके अभिशाप से गरीब और गरीब होता जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका अनीता सिंह एवं आभार प्रकट संकुल समन्वयक जे डी सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक बिआर हितकर, महेंद्र पटेल, संकुल समन्वयक जेडी सिंह, अनीता सिंह योगेश साहू, सरिता सिंह, ग्रामीण जन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *