पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप। ग्रामीणों ने की हटाने की मांग
पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप। ग्रामीणों ने की हटाने की मांग
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ओड़गी तहसील जिला सूरजपुर के ग्राम पंचायत करौटी के पटवारी पर ग्रामीणों ने रिश्वत लेकर काम करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां पर पदस्थ पटवारी प्रतिभा सिंह हर काम के लिए ग्रामीणों से पैसे का डिमांड करती है,पटवारी की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए उसे हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पं० करौटी (बी) पटवारी हल्का नं0 30 तहसील ओड़गी, जिला- सूरजपुर (छ0ग0) की पटवारी प्रतिभा सिंह के द्वारा नामांतरण करने के लिए राजेन्द्र पैकरा आ० रज्जूराम निवासी करौटी (बी) के पास से 2500 रू० कैश व फोन-पे से 3500 रू० किसी अन्य व्यक्ति के नंबर 8109665054 पर प्रतिभा सिंह के द्वारा पैसा डालने को कहा गया जिसमें इस नम्बर पे राजेन्द्र नाम के लडके के मोबाईल नं0- 9303816896 से फोन पे से 3500 रू० ट्रांसफर किया गया इस प्रकार प्रतिमा सिंह पटवारी के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जमीन सम्बंधीत किसी भी कार्य करने के लिए पैसा का डिमांड करती है। जिससे सभी ग्रामवासी परेशान हैं।
ग्रामीण प्रशासन से मांग किया है कि इस विषय पर कड़ी कार्यवाही किया जाये और ग्राम पंचायत कराँटी (बी) में दुसरा पटवारी दिया जावे अन्यथा समस्त ग्रामवासी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
बयान
एस डी एम भैयाथान सागर सिंह एवं हल्का पटवारी से फोन पर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन इन दोनों के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।