ग्राम खेड़ा मे गुरुवार को कृष्ण जन्मोत्सव बडी धूम धाम से मनाया
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा/नवागढ़ – ग्राम खेड़ा मे गुरुवार को कृष्ण जन्मोत्सव बडी धूम धाम से मनाया । जिसमे युवाओं ने गांव मे जगह जगह (दही हांडी) फोड़ का कार्यक्रम रखा गया था । बजरंग दल के सदस्य जय श्री कृष्ण के नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया । इस दौरन गांव मे बढ़े से लेकर बच्चे हजारों की शंख्या मे नजर आये । युवा डीजे के भक्तिमय धुन पर थिरकते हुवे (मटकी को )फोड़ते हुवे पूरे गांव का भ्रमण किया । श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा गांव के हजारों साल पुराना विख्यात राधाकृष्ण मंदिर मे पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ हुआ । जिसके बाद गांव के प्रमुख गलियों महावीर पारा, यज्ञ स्थल से होते हुए नयापारा से रोड लाइन के बाद ,महामाई मंदिर पहुंची ।जहाँ विधिवत पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर आयोजक समिति – दिपक वर्मा , रिखीराम वर्मा ,रघुराई वर्मा, राजेश पंडा, बालशंकर वर्मा तरुण कुमार, राजाराम वर्मा ,नागेश वर्मा , चंद्रप्रकाश (सिप्पी) वर्मा , मुकेश वर्मा , विनोद वर्मा , लखवंत वर्मा , चंद्रशेखर वर्मा , देवेन्द (पप्पू) वर्मा, रंजीत साहू , हर्सिंग वर्मा, शुभम मंडल ,छोटू वर्मा, हेमंत वर्मा, विजय वर्मा , सनत वर्मा , राहुल वर्मा, इन्द्रजीत वर्मा, इत्यादी मौजूद रहे ।