भाजपा के चर्चित नाम दयालदास बघेल व डां. जगजीवन खरे क्षेत्र की जनता की चाह ….
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/नवागढ़) – विधानसभा चुनाव महज कुछ महिने ही बाकी है वहीं टिकट के दावेदार की संख्या भी काफी नाम सुनने को आ रहा है। हर कोई को उम्मीद है की नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की टिकट में उनका नाम होगा वहीं भाजपा कांग्रेस में अब प्रत्याशियों का चेहरा भी साफ होने लगा है। और नवागढ़ क्षेत्र में नया चेहरे भाजपा से डॉ जगजीवन खरे के नाम काफी सुर्खियों में बना हुआ है । बेमेतरा के साथ ही नवागढ़ नए चेहरे उतारने की तैयारी में स्पष्ट दिखाई पड़ रही है
लेकिन नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र कें जनता डॉ, जगजीवन खरे एवं पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के बारे में कहा जाता है कि नवागढ़ में जनता के बीच उनकी इमेज काफी अच्छी है और एक कुशल नेतृत्व के धनी हैं दोनों जनता के बीच में काफी लोकप्रिय हैं यदि उनके स्थान पर किसी को प्रत्याशी बनाया जाता है तो नवागढ़ से भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ सकता है। ऐसा एक चर्चा क्षेत्र में चल रही है।
लोकप्रियता के क्षेत्र में दयाल दास बघेल काफी लोकप्रिय हैं 15 साल जिन्होंने केबिनेट मंत्री के पद पर रहकर सरकार चलाई नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभी समाज और वर्ग के लोगों को साथ में लेकर के चले आज पुन:आशा और उम्मीद लगाकर के बैठे हैं कि भाजपा से यदि दयाल बघेल को टिकट मिलता है तो पूर्ण बहुमत के साथ विजय होने का भी दावा कर रहे हैं।