नवागढ़ में भाजपा से टिकट जगजीवन खरे के नाम पर लगेगी मुहर
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
नवागढ़ – विधानसभा चुनाव महज कुछ दिन बाकी है तो ऐसे में टिकट के दावेदार अपना रहे हैं तो वहीं भाजपा कांग्रेस में अब प्रत्याशियों का चेहरा भी साफ होने लगा है। और नवागढ़ क्षेत्र में नया चेहरे भाजपा से डॉ जगजीवन खरे के नाम चर्चित में बना हुँवा है जैसे बेमेतरा के साथ हि नवागढ़ नए चेहरे उतारने की तैयारी में दिख रही है लेकिन नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र कें जनता डॉ, जगजीवन खरे के बारे में कहा जाता है कि नवागढ़ में जनता के बीच उनकी इमेज काफी अच्छी है और एक पढ़े लिखे व्यक्ति तथा जनता के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं यदि उनके स्थान पर किसी और को वहीं से प्रत्याशी बनाया जाता है तो नवागढ़ से भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ सकता है।