राज्य-व्यापी शिक्षक नेतृत्व वाली पहलों की प्रदर्शनी में गौतम शर्मा के नवाचारों को मिली खूब सराहना
राज्य – व्यापी शिक्षक नेतृत्व वाली पहलों की प्रदर्शनी में गौतम शर्मा के नवाचारों को मिली खूब सराहना
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर :- रूम टू रीड द्वारा राज्य-व्यापी पठन अभियान टीचर्स एज चेंजमेकर्स के तहत शिक्षक नेतृत्व वाली पहलों की प्रदर्शनी रायपुर के हॉटल द ग्रेंड राजपूताना में 6 सितम्बर 2023 को आयोजित की गई। इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक ऐसे शिक्षक का चयन किया गया था, जिन्होंने सामुदायिक जुड़ाव से संबंधित परियोजनाओं अथवा क्रियाकलापों, कक्षा प्रबंधन रणनीतियाँ तथा शिक्षा तकनीकी आदि को बच्चों हेतु बड़े नवाचारों के रूप में उपयोग किया है। सूरजपुर जिले से इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक गौतम शर्मा का चयन किया गया। गौतम शर्मा के द्वारा इस प्रदर्शनी में सहभागिता निभाते हुए अपने 2 उत्कृष्ट सहायक शैक्षिक सामग्री अंक जमाओ,ईनाम पाओ और व्हील ऑफ फार्चुन का प्रदर्शन किया गया, जिसकी रूम टू रीड के छत्तीसगढ़ के साक्षरता अधिकारी प्रदीप सिंह और प्रदेश भर से आये शिक्षकों ने काफी प्रशंसा की । सभी शिक्षकों ने बहुत उत्साहित होकर दोनों सहायक शैक्षिक सामग्री का उपयोग किया और इसे बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत उपयोगी बताया तथा अपने – अपने स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में इसका उपयोग करने की बात कही। अंक जमाओ, ईनाम पाओ खेल में बस्तर जिले की शिक्षिका श्रीमती आशा कुरैशी और नारायणपुर जिले की शिक्षिका श्रीमती कविता हिरवानी खेल नियम अनुसार 1 मिनट में 20 अंकों की गोटी को निर्धारित 20 खानों में जमाने में सफल रही, दोनों विजेता शिक्षिकाओं को गौतम शर्मा के द्वारा ईनाम में पेन दिया गया। इसके साथ ही गौतम शर्मा ने कार्यक्रम में शिक्षक परिवर्तन के वाहक विषय हेतु निर्धारित 10 मिनट में सामुदायिक सहभागिता और शाला विकास के क्षेत्र में स्वयं के द्वारा किये गये नवाचारों,प्रयासों और अनुभवों को सभी के साथ साझा किया,जिसकी खूब सराहना हुई।