December 23, 2024

राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए निशा सिंह और दिनेश साहू

राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए निशा सिंह और दिनेश साहू

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर राजभवन में राज्यपाल माननीय विश्व भूषण हरिचंदन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे एवं प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की उपस्थिति में राज्यपाल के हाथों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करवा में व्याख्याता के पद पर पदस्थ निशा सिंह वह शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में पदस्थ प्रधान पाठक दिनेश साहू को राज्य शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।

निशा सिंह को निर्धन विद्यार्थियों की विद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षा पुस्तकों की आवश्यकता को पूर्ण करने हेतु शून्य निवेश आधारित बुक बैंक का निर्माण करने, पर्यावरण सुरक्षा के लिए छात्रों में जागरूकता, विद्यालय में कम लागत में पेपर रीसाइकलिंग मशीन एवं प्लास्टिक डिस्पोजल मशीन निर्माण, निशुल्क कैरियर गाइडेंस, अर्थशास्त्र विषय की जटिलता को दूर करने वेबसाइट, वीडियो निर्माण कर छात्रों को आईसीटी से जोड़ने का प्रयास, जनजातीय जड़ी बूटियों और औषधीयों से परिचित कराने के लिए विद्यालय में जैविक उद्यान का निर्माण कार्य आदि के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है निशा सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों ने लगातार 5 वर्षों तक राज्य स्तर पर परियोजनाओं का सफल प्रदर्शन कर चुके हैं। निशा सिंह को उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षिका ,उद्घोषिका,महिला सम्मान, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

जिले के भैयाथान विकासखंड में स्थित प्राथमिक शाला बरपारा में प्रधान पाठक दिनेश साहू इससे पूर्व प्राथमिक शाला सुंदरगंज में पदस्थ थे जहां उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न उल्लेखनीय क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है। दिनेश साहू खेल में विशेष रूचि रखते हैं, वह वॉलीबॉल के राष्ट्रीय रेफरी भी हैं। उनका मानना है कि अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तभी मन स्वस्थ हो पाएगा इसलिए उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी निशुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे हैं, उनसे प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर में प्रतिनिधित्व व भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं इसके अतिरिक्त शाला प्रबंधन समिति एवं पालक समिति के सदस्यों को पंथी, शैला नृत्य तैयार कर संभाग वह राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सम्मिलित करवा चुके हैं। पर्यावरण के प्रति समर्पित दिनेश साहू ने विद्यालय परिसर में 1000 से भी अधिक छायादार, फलदार एवं औषधि युक्त पौधों का रोपण किया है जिसका लाभ आज विद्यालय के बच्चे वह ग्रामवासी प्राप्त कर रहे हैं उनके अन्य विशिष्ट प्रयासों में वृहद किचन गार्डन नवोदय व एकलव्य में छात्रों का चयन, डिजिटल एवं स्मार्ट क्लास कोरोना कल में मोहल्ला क्लास मिस कॉल गुरुजी, लाउडस्पीकर से पढ़ाई वैक्सीनेशन में जागरूकता अभियान, फुलवारी निर्माण, बच्चों को स्वयं के व्यय पर शैक्षणिक भ्रमण, शून्य निवेश नवाचार, कबाड़ से जुगाड़ प्रिंट रिच वातावरण आदि में योगदान व सराहनीय कार्य है।

दिनेश साहू के इन विशिष्ट प्रयासों हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा दूत अलंकरण, भारतीय दलित साहित्य अकादमी अवार्ड, भारतीय दलित राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा विद्याचरण शुक्ल सम्मान अक्षय शिक्षा प्रबोधन सम्मान, कांग्रेस सेवा दल द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान जेड.आई.आई.ई.आई. संस्था द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक व उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर द्वारा विशिष्ट सेवा सम्मान 15 अगस्त 2020 व 2023 को जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जा चुका है।

निशा सिंह वह दिनेश साहू ने राज्यपाल शिक्षक सम्मान प्राप्त करने पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, विद्यालय के सहकर्मी एवं अपने परिवारजन को श्रेय दिया है उनके इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, डीएमसी शशिकांत सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद दुबे, फुलसाय मरावी सहित जिले के अधिकारी- कर्मचारियों ने सराहना की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *