December 23, 2024

इंडिया गठबंधन से इतना डर की मोदी देश का नाम बदलने पर तुले- रोशनी सिन्हा

गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट

राजनांदगांव प्रदेश सचिव श्रीमती रोशनी सिन्हा ने मोदी सरकार के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि इंडिया (इंडियन नैशनल डेवलपमेंट इन्क्लूजिव अलाइंस ) जब से बना है मोदी सरकार हिल गई है G20 के अवसर पर राष्ट्रपति भवन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में इंडिया नाम हटा कर सिर्फ भारत रखने का फैसला प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लाया जा रहा है’इससे साफ संकेत मिल रहा है कि मोदी सरकार डर गई है कि कहीं इंडिया गठबंधन से इसकी सरकार ना चली जाए सायद इसलिए यह प्रस्ताव लाया जा रहा है मैं पूछना चाहती हूं कि आपके नव साल के कार्यकाल में यह प्रस्ताव क्यों नहीं लाया गया विपक्षी दलों के द्वारा अलाइंस को इंडिया नाम देने पर इतना चिढ़ की नाम बदलने को उतारू हो गए है इसके पहले आपके द्वारा डिजिटल इंडिया, स्किल ऑफ इंडिया चला रहे थे तब ध्यान क्यों नहीं आया। इसके पहले प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया लिखा जाता था उस पर आपत्ति क्यूँ नहीं?प्रेसिडेंट ऑफ भारत का नाम तो बदल सकते हैं किन्तु रिजर्व बैंक ऑफ भारत कैसे करोगे इस पर जरा विचार किए हो आने वाले समय में पासपोर्ट से लेकर सभी संस्थाओं का नाम जहां पर इंडिया लिखा है वह भारत लिखा जाएगा जिसमें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होगी इस पर चिंतन मनन क्यों नहीं करते, विपक्षी दल को नीचा दिखाने के लिए नाम बदलना कहा तक उचित है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *