December 23, 2024

सचिव के कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण हटाने की मांग लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट।

सचिव के कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण हटाने की मांग लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट।

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/जनपद पंचायत रामानुज नगर के ग्राम-पतरापाली के ग्रामीण गांव के सचिव के कार्यप्रणाली से नाराज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उसके स्थानांतरण की मांग की है।

ग्राम पंचायत के जिम्मेदार एवं ग्रामीणों ने बताया कि सचिव अजय सिंह पंचायत के काम में कोई रुचि नहीं रखते नतीजतन गांव के जनहित व विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा:-ग्राम पंचागत पतरापाली में पदस्थ सचिव अजय सिंह की कार्यशैल पंचायत में विकास व अन्य सरकारी योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन करने कराने में सही नहीं पाया जा रहा है,दिनांक 28/08/23 को सरपंच पंचों सहित सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों द्वारा गौठान संचालन के संबंध में विचार विमर्श के लिए फोन कर बुलाया गया।किंतु गांव के वरिष्टजनों के बुलाए जाने पर भी वह पंचायत नहीं पहुंचा।इससे सचिव अजय सिंह की कार्यशैली को अनुचित माना गया है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग किया है की सचिव को तत्काल प्रभाव से यहां से हटाकर किसी दूसरे सचिव की नियुक्ति किया जाए। ज्ञापन देने सरपंच प्रतिनिधि खोसारी लाल, पूर्व सरपंच सहादुर सिंह, उप सरपंच बोधन सिंह, पंच शिवनाथ सिंह कुंजल सिंह,मनबोध सिंह पंच
बुधसाय पंच,बाल साय,लोकनाथ पंच,रतनसेन कुशवाहा पंच,सुरेश कुमार पंच,संत कुमार पंच,सुरेश कुमार,अमर साथ पंच, धनीराम यादव, नवल सिंह, बुधराम सिंह, भागवत राम,राम-प्रसाद आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *