December 23, 2024

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पण्डो जनजाति के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पण्डो जनजाति के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के लोग कांग्रेस नेता जफर हैदर एवं दीपक कर के नेतृत्व में कलेक्टर को आवेदन देकर जमीन का पट्टा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है वही उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पूर्वज कई पीढ़ियों से इस गांव व जिला में निवास करते आ रहें हैं जहां जमीन का पट्टा नहीं होने के कारण जाति प्रमाण पत्र सहित कई अन्य मामलों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

जमीन का पट्टा न होने से कई महत्वपूर्ण योजनाओं से हो रहे है वंचित

ग्राम पंचायत पण्डोनगर में 22 नवंबर 1952 को देश के प्रथम राष्ट्रपति महामहिम डॉ. राजेद्र प्रसाद का आगमन हुआ था जिस समय उनके द्वारा हम सब पण्डो जनजातियों को राष्ट्रपति के द्वारा दत्तक पुत्र के रूप में गोद लिया गया और हमें आरक्षित वन कटवा कर बसाया गया था साथ ही प्रत्येक परिवार को 10 एकड़ जमीन का पट्टा प्रदान करने हेतु कहा गया था परंतु सन् 1981-82 में सिर्फ मकान और बाड़ी का पट्टा कुछ परिवार को प्रदान किया गया था बाकी शेष जमीन का आज पर्यंत तक भूमिस्वामी पट्टा प्रदान नही किया गया है। हम सब विशेष पिछड़ी जनजाति राष्ट्रपति दत्तक पुत्र पण्डो जनजाति है जो अति गरीब है और आजीविका हेतु अपने काबिज भूमि पर ही निर्भर है। हम सब का पट्टा नहीं होने के कारण शासन के बहुत सारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं।

सरकारी नौकरी संबंधी मांग

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सूरजपुर जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के सर्वेक्षित कुल 976 पण्डो अभ्यर्थियों को उनके योग्यता के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरी प्रदान किया जाना है। जिसके परिपालन में कार्यालय कलेक्टर एवं आदिवासी विकास सूरजपुर के द्वारा पूर्व में कुछ अभ्यार्थियों को भृत्य, सहायक शिक्षक, वाहन चालक, वार्ड बॉय वार्ड आया, सहायक ग्रेड 03 के पदों पर नौकरी प्रदान किया गया था शासन के मंशानुसार अभी भी बहुत सारे पण्डो अभ्यार्थी बेरोजगार हैं जिन्हें नौकरी नहीं मिलने से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और जिनको शासन प्रशासन के द्वारा नौकरी प्रदान किया जाना है। पण्डो जनजाति के लोगों ने मांग किया है की शेष बचे विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो अभ्यार्थियों को भी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरी प्रदान किया जाए।

ज्ञापन देने में सरपंच आगर साय, पण्डो समाज जिला अध्यक्ष बनारसी, जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार, बृजेश सहित अन्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पण्डो जनजाति के लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *