अधिकारियों के प्रभारवाद से जिले में भ्रष्टाचार का हो रहा बड़ा खेल- बाबूलाल अग्रवाल
अधिकारियों के प्रभारवाद से जिले में भ्रष्टाचार का हो रहा बड़ा खेल- बाबूलाल अग्रवाल
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- सूरजपुर जिले में जिला स्तर पर अधिकारियों के प्रभारवाद से भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देकर उपकृत करती है फिर उन्हीं अधिकारियों से भ्रष्टाचार कराकर अपना हिस्सा वसूल रही है। जिलें मे शिक्षा विभाग का हाल सबसे बुरा है,जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर व बलरामपुर दो-दो जिलों के प्रभार में है जिससे विभाग के कामकाज ठप्प पड़े हुए हैं। अधिकारी मिंटिंग का हवाला देकर जनता व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात मे भी परहेज करने लगे हैं। आत्मानंद में शिक्षकों की भर्ती मे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है।जिन शिक्षकों की भर्ती विभाग पूरे छानबीन व ईमानदारी के साथ होने दावा करती है वही शिक्षक फर्जी प्रमाण लगाकर नौकरी पाने व एक एक माह ड्यूटी करने के बाद डर से इस्तीफा दे दे रहे हैं। यही हाल होमगार्ड विभाग का है होमगार्ड के कमाण्डेंट तीन तीन जिलो के प्रभार मे हैं। इस विभाग की हालत यह है कि अधिकारी तीनो जिलों में सामग्री खरीदी के सेटिंग मे ही पूरा समय निकल जाता है। विभाग के कर्मचारियों अपनी ड्यूटी दिखाकर मौज कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिले में पूरी प्रशासनिक व्यवस्था अफसरशाही हावी है आमजनता का कोई सुध लेने वाला नही है।