सेन्दूरी सरपंच के द्वारा कर्मा तिहार के लिए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया
सेन्दूरी सरपंच के द्वारा कर्मा तिहार के लिए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत सेन्दूरी सरपंच कवल साय के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मा तिहार के उपलक्ष में निशुल्क चावल शंकर चना नमक वितरण किया गया जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है ग्राम के सरपंच गाँव के हर परिवार के लिए किसी भी समय दिन हो या रात गाँव के जनहित कार्यो के लिए या पंचायत के कार्यो के लिए हमेशा खड़े रहते है त्योहार करीब पहुंचते ही सरपंच ने हर पर्व में गाँव के लोगों के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं सरल स्वभाव के धनी गांव के मुखिया जो लोगों के हर छोटे बड़े कार्यों में हमेशा तत्पर खड़े रहते हैं इस लिए ग्रामीण भी इनके कार्य से प्रसंन्न रहते हैं और सरपंच का तारीफ करते हुए लोगों का जुबान नहीं थकता जो कुछ मिल रहा है इस बात को गाँव वाले को भी जानकारी मिलने पर सरपंच के लिए काफी खुश हुए और आशीर्वाद एवं दुआ भी दिए और दुआ मिलने पर प्रशंसा करते हुए सरपंच ने कहा कि मैं भी आप लोगो के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा सुख और दुख के साथ हू और इसी प्रकार मेरे से जितना बन पड़ेगा मै ग्राम वासियों का निस्वार्थ भाव से सेवा करता रहुंगा