मानव अधिकार एवम् जन सूचना अधिकार संघ कार्यालय जिला धमतरी द्वारा सफ़लता से चलाया गया मिशन वीर जवान रक्षा सूत्र
गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट
मानव अधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ कार्यालय द्वारा रक्षाबंधन में सेना के सैनिकों के लिए मिशन वीर जवान रक्षा सूत्र कार्यक्रम चलाया गया , जिसमें अलग-अलग गांव से ग्रामीण बहनों के द्वारा राखी इकट्ठा कर सैनिक जो दुर्गम क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं , अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिन तक घरों के राखी नहीं पहुंच पाता जो सैनिक देश के लिए सेवा कर रहे हैं देश के लिए अपनी जान निछावर कर रहे हैं ऐसे सभी वीर जवानों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बहनों ने राखी के स्वरूप में अपना प्यार भेजा है जिसे इकट्ठा कर मानव अधिकार एवम् जन सूचना अधिकार संघ कार्यालय धमतरी द्वारा चलाए जा रहे हैं वीर जवान रक्षा सूत्र मिशन के तहत नवा रायपुर के पलौद स्थित बीएसएफ कैंप एवं आर्मी कैंप में पहुंचाया गया ।
मानव अधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ धमतरी के जिला अध्यक्ष रामचंद्र देवांगन ने बताया की साल में एक बार रक्षाबंधन का त्यौहार आता है जिसमें दुर्गम क्षेत्र में सेवा देने वाले सैनिकों तक बहनों का प्यार पहुंच सके इसके लिए वीर जवान रक्षा सूत्र चलाया गया जिसमें 11000 राखी का कलेक्शन किया गया और कांकेर जगदलपुर नया रायपुर बालोद और अलग-अलग क्षेत्र में जहां पर सैनिक छावनी बना हुआ है वहां तक राखी को जवानों के लिए पहुंचाया गया ।।
मानव अधिकार मानव अधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ कार्यालय धमतरी लगातार समाज में अपनी सेवा देता रहेगा, इसी तारतम्य में आज दिनांक 27 अगस्त को नया रायपुर बीएसएफ कैंप में बीएसएफ के कंपनी कमांडर को 2001 राखी भेंट किया गया। बीएसएफ के कंपनी कमांडर द्वारा राखी को सप्रेम स्वीकार किया गया और राखी भेजने के लिए धमतरी जिले के सभी बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।।