December 23, 2024

शिक्षक ने छात्र की क्रिकेट स्टंप से की पिटाई, पिता ने लगाया आरोप, किया शिकायत…

शिक्षक ने छात्र की क्रिकेट स्टंप से की पिटाई, पिता ने लगाया आरोप, किया शिकायत

सूरजपुर/माता-पिता बेहतर भविष्य एवं बेहतर शिक्षा संस्कार के लिए बच्चों को विद्यालय भेजते हैं लेकिन स्कूल के शिक्षक अगर हैवान बन जाएं, तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के विकासखंड रामानुजनगर के माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर का है.

जंहा पढ़ने वाले एक छात्र के पिता के द्वारा उसके बच्चे के साथ शिक्षक पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के अनुसार:-

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर के शिक्षक सुदीप शर्मा व्याख्याता द्वारा छात्र को दिनांक 28/08/2023 को सुबह 10.00 बजे प्रार्थना के समय बच्चो के सामने क्रिकेट स्टम्प से बेहरमी से मारपीट किया, पूर्व में भी कक्षा 9 वी में पढाई करता थी तब 15/08/2022 को छात्र से मारपीट किया था. जिससे मेरा पुत्र गुमसुम सा रह रहा है। गणेशपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है आदिवासी बच्चो से शर्मनाक कृत्य करना एवं मानसिक शारिरीक यातनाये देना शिक्षक सुदीप कुमार शर्मा के मानसिक स्थिति का परिचायक है। सुदीप कुमार शर्मा के द्वारा बच्चों को धमकाया जाता है प्रैक्टिकल का नम्बर मेरे हाथ मे है। स्कूल में जो चाहता हु वही होता है प्रिंसपल को मे चलाता हूँ इसमें बच्चों में डर का वातावरण निर्मित है। कई छात्र / छात्राये बताने से डरते हैं। इनके द्वारा छात्रो से वार्षिक परीक्षा में मोटी रकम की वसूली की जाती है।

छात्र के पिता ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि व्याख्याता सुजीत कुमार शर्मा के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करते हुए निलम्बित करने की कार्यवाई की जाय ताकि विद्यालय के छात्र / छात्रायें स्वच्छ मन व भयमुक्त होकर शिक्षा ग्रहण कर सके।

शिक्षक का कहना है:-

अनुशासन का पालन करवाने के लिए कुछ कड़ाई की गई थी लेकिन जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं सभी निराधार है।

सुदीप शर्मा, शिक्षक माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *