December 23, 2024

संकुल केन्द्र नवापारा के समस्त स्कूलों में स्वच्छता की शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया

संकुल केन्द्र नवापारा के समस्त स्कूलों में स्वच्छता की शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर-संकुल के नवापारा मेंआज से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 1 सितंबर से 15 सितंबर तकआयोजित किया जा रहा है उक्त जानकारी संकुल समन्वयक अनुरागवेंद्र सिंह बघेल नेबताया कि संकुल केन्द्र नवापारा के समस्त प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में आज स्वच्छता की शपथका कार्यक्रमआयोजित किया गया,जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जिला मिशन समन्वयन शशिकांत सिंह के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई प्राथमिक शाला नवापारा, प्राथमिक शाला महगँवा, प्राथमिक शाला तिलसिवा,माध्यमिक शाला कन्या नवापारा माध्यमिक शाला मह गंवा,शासकीय कन्या शिक्षा परिसर,शासकीय कन्या हाई स्कूल नवापारा सूरजपुर में आज समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई शपथ में विद्यालय के शिक्षक अमृतलाल कंवर, पुष्पराज सिंह यादव सुमन वर्मा मरियम टोप्पो स्वाति रानी सात्रां गौरी पैकरा, मेरी प्रक्रिस्ता कुजूर,रजनी गुप्ता, रागिनी सिंह राजकुमारी रजवाडें,ज्योति साहू सावित्री , सरिता तिर्की,जागृति तिर्की शांति मिंज,बालेश्वर प्रसाद साहू विनोद कुमार सोनवानीप्रीति पटेल हेमलता साहू सोनल गुप्ता बबीता जायसवाल निगर सुलताना शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *