जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में चट्टीडांड़ स्कूल के बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन,जिला प्रशासन ने किया सम्मानित.
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में चट्टीडांड़ स्कूल के बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन,जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा 27 से 29 अगस्त 2023 तक छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रधान पाठक गौतम शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के दो बच्चे 0-18 आयु वर्ग महिला,खेल विधा बिल्लस और भंवरा में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। दोनों बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप कुमारी अलका सारथी ने बिल्लस में जिले भर के प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए विजेता का खिताब जीता और कुमारी परी सारथी ने भंवरा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरूप दोनों नन्हें बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया,इसके साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु.अल्का सारथी के खाते में 2000 रूपये और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी परी सारथी के खाते में 1500 रूपये डाले जायेगें। बिल्लस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु.अलका सारथी अब छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखायेगी। जीत कर वापस आने पर विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों ने दोनों बच्चों का फूलमाला और ताज पहनाकर तथा गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दोनों बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभूत प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने उनके खेल के प्रति जुनून तथा कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके हमारे विद्यालय और पूरे गांव का मान बढ़ाया है,ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी ने कहा कि प्रधान पाठक गौतम शर्मा की बदौलत हमारे छोटे से गांव की लड़कियाँ आज जिला स्तर पर अपना और हमारे गांव का नाम रौशन कर रही हैं। राजीव युवा मितान क्लब जयनगर के अध्यक्ष अंजर आलम,संकुल केन्द्र जयनगर आजाक की संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़, संकुल समन्वयक संजय मिश्रा,प्रधान पाठक गौतम शर्मा,शिक्षिका विनिता सिंह, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी,उपाध्यक्ष महेश सारथी,राजेश कुमार,पंच श्रीमती चन्द्रलेखा, श्रीमती सोनामती,सरीफन,सहादन,बालभद्र, श्रीमती किरण,माता प्रसाद, प्रभु, विजय प्रताप सारथी, श्रीमती फुलबाई और देववंश के द्वारा दोनों बच्चों को जीत की बधाई दी गई और कुमारी अलका सारथी को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए शुभकामनाएं दी गई ।