December 23, 2024

यादव समाज ने मांगा विधानसभा का टिकट। मिले डिप्टी सीएम से

यादव समाज ने मांगा विधानसभा का टिकट। मिले डिप्टी सीएम से,

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/सर्व यादव समाज के बैनर तले 30अगस्त को सरगुजा संभाग के सर्व यादव समाज के सैकड़ों के तादाद में अग्रसेन भवन से रैली निकाल कर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के पास मुलाकात कर सरगुजा संभाग में सर्व यादव समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टिकट देने की मांग कर समाज के तरफ से ज्ञापन सौप गया है और कहा गया है कि 20 अप्रैल को सरगुजा जिला मुख्यालय में यादव स्वभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया था।उसमें लगभग 25 हजार के संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए थे।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित टीएस सिंह देव, अमरजीत भगत सहित तमाम नेता आये हुए थे।मंच से घोषणा किया गया था कि एक सीट सरगुजा संभाग से यादव समाज के लोगों को देंगे जिस बात को भी याद दिलाया गया हैऔर कहा गया है कि जो वादा किया गया है से पार्टी निभाये लेकिन अभी तक डुल मूल रवैये के कारण समाज के लोग संतुष्ट नहीं है।वहीं डिप्टी सीएम ने कहा हैं कि आप लोगों को टिकट देने के लिए सम्मेलन में कहा गया था।देखते हैं आगे क्या परस्थिति बनती है।

टिकट नहीं मिलने पर समाज उचित निर्णय लेगा।

समाज के लोगों ने भाजप ,कांग्रेस दोनों दलों के प्रमुख नेताओं से बात कर टिकट की मांग रखी है अगर दोनों दल टिकट देने की मांग को अनसुना करते हैं तो पुनः बड़ा सम्मेलन कर समाज उचित निर्णय लेगा और उस बार समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगी।सभी समाज प्रमुख लोगों के समक्ष यह निर्णय लिया गया है।वहीं कल कांग्रेस पार्टी से आवेदन करने वाले सभी प्रत्याशी भी डिप्टी सीएम के समक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर देवनारायण यादव सम्भागीय अध्यक्ष, शिवनाथ यादव प्रदेश संगठन मंत्री, हीरालाल यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, परमेश्वर यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा विग, हरि यादव बलरामपुर जिला अध्यक्ष।बसंत यादव मीडिया प्रभारी सरगुजा, रामशंकर यादव जिला अध्यक्ष सूरजपुर, रामचंद्र यादव, गणेश यादव अध्यक्ष युवा विग सरगुजा, तुलसी यादव, जनपद उपाध्यक्ष प्रेमनगर ,संजय यादव, शिवबालक यादव, जनपद उपाध्यक्ष ओड़गी।राजू यादव, आशीष यादव नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम पुर जय पाल यादव, सूरज यादव, मोती यादव, बैजनाथ यादव, संतोष यादव, जीवन यादव, रामपुकार यादव ,पप्पू यादव, रामनरायन यादव,दुर्गा यादव, तारा चंद यादव, ननका यादव लाल बहादुर यादव जिला मीडिया प्रभारी सूरजपुर सहित सैकड़ों के संख्या में समाज के लोगों उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *