December 23, 2024

नवापारा कला में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा चलाएं जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई

नवापारा कला में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा चलाएं जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर अंतर्गत प्रेमनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवापारा कला में अल्पसंख्यक कांग्रेस की बैठक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत के सम्मानित जनप्रतिनिधि और कमेटी सदरों की उपस्थिति में रखी गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर बैठक में उपस्थित क्षेत्र के नवजवानों, बुजुर्गों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहितैषी योजनाओं की जानकारी, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने एवं कार्यकारिणी विस्तार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

इस दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी, सरपंच छत्तर सिंह, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कन्नौजे, सूरजपुर एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अदनान सिद्दीकी, युवा नेता भाई रफ़ी अंसारी, भाई राहुल सुनहरे, विधायक प्रतिनिधि मुनीर अंसारी, भाई फेजउल अंसारी, अरशद खान सोल्जर, नासिर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, तस्लीम अंसारी, इम्तियाज, एजाज रजा, अज़ीम अंसारी, रईस अंसारी, जमाल रजा, अब्दुल अजीज, सलाउद्दीन, गोविंद सिंह, शाहनवाज, अतहर, अरविंद सिंह सहित कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *