माननीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे जी ने ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों को रक्षाबंधन की दी हार्दिक बधाई
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट –
नवागढ़ – विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा की आज का दिन एक भाई और बहन का एक अटूट प्रेम को दिखता है जो हमारे तीज – त्यौहारों में सबसे सुंदर त्यौहार राखी का त्यौहारों हैं, क्योंकि यह भाई और बहन की भावनाओं का त्यौहार हैं यह भरोसे का त्यौहार हैं । राखी केवल एक धागा ही नहीं होता , बल्कि यह प्रेम का अटूट बंधन होता हैं हमारा समाज भी भरोसे के बधन से ही बधा हुआ हैं एक दूसरे का हाथ पकड़कर , एक दूसरे पर भरोसा करके और एक – दूसरे की मदद करके ही हम आगे बढ़ पाते हैं ।आज हमारे क्षेत्र से लेकर भारत देश यह रक्षाबंधन का पर्व मनाना जाता है जिनमे बहन ने भाई का पूजा करके कलाई पर राखी बांधकर मिठाईयां खिलाया जाता हैं यह पर्व भाई बहन का त्यौहार हैं, और इस रक्षाबंधन के पर्व पर माननीय स्थानीय विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्र वासियों व देश वासियों कों दी बधाई ।