भीम रेजिमेंट के बेमेतरा जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलहरे ने अपने जन्मदिन व रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सभी जिले वासियों कों बधाई प्रेरित की
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा – आज भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलहरे ने आज अपने जन्मदिन की अवसर पर कहा की मै सभी समाज का सुख दुख पर हमेशा खड़ा हू और खड़ा रहूंगा और हमारे देश का भाई बहन के ऊपर हो रहे अत्याचार उनका हक अधिकार का लड़ाई लड़ते रहूंगा और आज बहुत हि सौभाग्यत का बात है की आज मेरे जन्मदिन है और आज रक्षाबंधन का पर्व हैं जिनमे बहन ने भाई का कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाएगी , तो बहुत ही खुशी का बात है और अपने जन्मदिन और रक्षाबंधन की अवसर पर सभी जिले व देश प्रदेश वासियों कों बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेरित की ।