विकासखण्ड स्तरीय कराते प्रतियोगिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में सम्पन्न
गर्वित मातृभूमि बिलासपुर से राकेश अहिरवार की रिपोर्ट
बिलासपुर – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में विकासखंड स्तरीय कराते वर्ष 14,17 ,19 बालक-बालिका खेल का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में दिनांक 29/ 8/ 2023 को मेजर ध्यानचन्द को स्मरण करते हुए प्राचार्य श्री काशीराम रजक की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।खेल शिक्षक रितेश यादव ,शासकीय माध्यमिक शाला खैरागढ़ के शिक्षक पटेल सर, रेफरी निर्णायक फिजा बानो, शिवा निर्मलकर काजी हसन, मोहित राम, खेतरो महानंद, एवं अन्य प्रशिक्षकों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।अपने उद्बोधन में रजक सर ने कहा कि यह हमारी संस्था के लिए सुखद दिन है कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में हमारी संस्था में विकासखंड स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए निरंतर अभ्यास कर आत्मरक्षा के गुर सीखने के साथ-साथ शारीरिक तंदुरुस्त स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है। व्यायाम शिक्षक का रितेश यादव ने भी बच्चों के निरंतर अभ्यास करते हुए आगे बढ़ते रहने को कहा ।आज ब्लॉक स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ श्री ठाकुर कर्ण सिंह राष्ट्रीय रेफरी की उपस्थिति एवं उनके दिशा निर्देश में बिलासपुर से आए निर्णायक जजों के साथ संपन्न कराया गया। इसमें लगभग 70 से 80 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया एवं स्कूल के सभी बालक बालिकाओं ने इस खेल को देखकर आनंद उठाया इस अवसर पर विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी श्री अवध राम चंद्राकर जी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।इस आयोजन में ग्रामवासी नारायण वैष्णव सहित श्याम यादव, श्वेता सैमुएल, पुष्पा देवी पाण्डेय, नीता हेनरी प्रकाशकौशिक, आर एस महिलांगे, डाँ भुपेन्द धर दीवान, रमेश कुर्रे सर का सहयोग सराहनीय रहा।