December 23, 2024

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडों जनजाति के ग्रामीण वन अधिकार पत्र की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट.

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडों जनजाति के ग्रामीण वन अधिकार पत्र की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ ग्राम पेंडारी तहसील बीहारपुर जिला सूरजपुर के निवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के ग्रामीण वन अधिकार पट्टा की मांग को लेकर भाजपा के अ ज जा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह एवं भाजपा के जिला कार्यालय प्रभारी राजेश्वर तिवारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे।
ज्ञापन देने आए पण्डो जनजाति के लोगों का कहना है हमारे पूर्वजों का निवास स्थान पेण्डारी है हमारे कई पीढ़ियों से यहां निवास स्थान है हम लोगों के द्वारा जो जंगल का जमीन 40 साल के उपर से कब्जा किया गया है उस जमीन की वन अधिकार पट्टा अन्य व्यक्तियों को पैसा लेकर राजस्व विभाग द्वारा दिया जा रहा है और हम सब को कब्जा से बेदखल किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।साथ ही इनका कहना है कि हमारे उक्त मांग को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया तो हम सभी पंडो जनजाति के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे

इसके अलावा आने वाले विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह ने भी कहा है कि उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो पंडो जनजाति के हित के लिए आंदोलन किया जाएगा ।

ज्ञापन देने प्रमुख रूप से इन्दमन पण्डो, हरिभगत पण्डो,शिववचन पण्डो,रामसुरत,महावीर पण्डो,बलदेव पण्डो, हृदय लाल पण्डो,रामलला बैस,रामबहर पण्डो,राम-प्रकाश वर्मा,मोहरलाल पण्डो,आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *