December 23, 2024

विधायक रंजना साहू ने दी समस्त क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई संदेश देते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह, विश्वास का त्यौहार है, यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, एकता व सद्भावना का प्रतीक है। इस पर्व को -बड़े हर्षोल्लास के साथ एक बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बांधकर अपना स्नेह समर्पित करती है। आगे विधायक ने कहा कि रक्षाबंधन हमारे सनातन हिंदू धर्म की महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है, राखी सिर्फ एक धागा नहीं बल्कि एक बहन का प्रेम और विश्वास है कि उसका भाई सदैव उसकी रक्षा करेगा, वक्त आने पर उनका सहारा बनेगा। यह पर्व एक भाई का अपने के लिए वादा है कि वह हमेशा अपनी बहन की रक्षा करेगा आने वाले हर मुश्किलों से उसे बचाएगा। रक्षा का यह पर्व सामाजिक सद्भाव के साथ ही महिलाओं के प्रति आदर एवं सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ बनाता है। यह राखी का त्यौहार ढेर सारी खुशियां लेकर आया है, जिसमें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शुभकामनाएं सहित सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेगी, जिसमें स्नेह, प्रेम और विश्वास छिपा हुआ है, भाई बहन के खूबसूरत इस रिश्ते प्रेम, विश्वास और सर्व कल्याण की भावना से ओतप्रोत अनुपम पर्व रक्षाबंधन की समस्त क्षेत्रवासियों को विधायक ने बधाई दिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *