खेलो इंडिया वीमेंस पेंचाक सिलाट लीग संपन्न
गर्वित मातृभूमि बिलासपुर से राजेश अहिरवार की रिपोर्ट –
बिलासपुर – राज्य के 180 गर्ल्स प्लेयर्स एवं 30 कोच-मैनेजर का ऑफिशियल समूह इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुआ*डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बिलासपुर में भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस पेंचाक सिलाट लीग 2023-24 का शानदार संपन्न समारोह हुआ l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर जिले के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शैलेश पांडे ने कहा कि खिलाड़ी बड़ी मेहनत करते हैं, परिश्रम करते हैंl किसी भी खेल प्रतियोगिता में आप जितना ज्यादा मेहनत करोगे उसका उतना अच्छा परिणाम आपको मिलेगा, जो मेहनत नहीं करेगा उसको परिणाम मेहनत करने वाले की तुलना में काम मिलेगाl यह आत्मरक्षार्थ खेल पेंचाक सिलाट आपको विशेष पहचान दिलाती है l छत्तीसगढ़ राज्य के हमारे सभी साथीगण जो आज हमारे बीच उपस्थित अतिथिगण हैं, आप सब लोगों का मनोबल बढ़ाने आए हैं आपको प्रोत्साहित करने आए हैं l श्रीमती सीमा सिंह सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता के द्वारा लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए पूरा मौका दिया जा रहा है l इस अवसर पर श्रीमती ज्योति रानी सिंह प्राचार्य, शासकीय ई. राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर सतीश दुबे, कमल गुप्ता समाज सेवक, माग्रेट बेंजामिन ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, राज सिंह चौहान उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिलासपुर, श्रीमती अनीता राम, श्रीमती रेशमा निशा, सचिन सिंह उपस्थित रहेl इस प्रतियोगिता में प्री-टीन, प्री- जूनियर, जूनियर और सीनियर गर्ल्स प्लेयर्स अपनी आयु के अनुसार अलग-अलग वजन वर्गों में बढ़ चढ़कर भाग लिये l आशीष गोयल प्रदेश सचिव छ.ग. कांग्रेस कमेटी ने कहा कि शेख समीर मार्शल आर्ट विद्यार्थियों और बच्चों के लिए भी प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराते हैं, जिनका कार्य बहुत ही ज्यादा सराहनी है l खेलो इंडिया आयोजन समिति के सचिव शेख समीर ने बताया कि पेंचाक सिलाट इंडोनेशिया का एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है, जो भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है, इस अवसर पर घनश्याम सिंह, रमेश शर्मा, एस. एम.रिजवान, मनीष निषाद, जितेंद्र साहू, वरुण बाग, एन.आई.एस.कोच अजय सूर्यवंशी ऑफिशियल के रूप में अपनी उपस्थिति दी l