December 23, 2024

विधानसभा स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारियों बैठक सम्पन्न. मतदाता जागरूकता के लिए विविध थीम पर करें कार्यक्रमों का आयोजन… कलेक्टर

विधानसभा स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारियों बैठक सम्पन्न

मतदाता जागरूकता के लिए विविध थीम पर करें कार्यक्रमों का आयोजन… कलेक्टर

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/28 अगस्त 2023/ आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ध्येय वाक्य सुगम एवं समावेषी मतदान के दृष्टिगत मतदान प्रक्रिया को दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल बनाने के लिए समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में कैम्पस एम्बेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी, जिला स्तरीय कोर कमेटी तथा विधानसभा स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक करने तथा 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा मतदाताओं सहित अन्य पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ जिले के ऐसे विद्यार्थी जो बाहर पढ़ने चले गये है और उनका नाम वहा पर नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों का चिन्हाकंन कर फार्म 6 भरवा कर नाम जुडवाये। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में शत प्रतिशत मतदान में लोग शामिल हो सके। उन्होंने बताया कि नये मतदाताओं वोट करने की बड़ी उत्सुकता होती है। ऐसे लोगो अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर ने जिले में स्वीप कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देष दिये है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिव्यांग नागरिकों, उभयलिंग मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं, नवविवाहित वधुओं, महिला स्व सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन सहित अन्य सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही मानव श्रृंखला तैयार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मानव श्रंृखला के लिए अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान शपथ, रंगोली, ईवीएम मशीन प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक, वॉल राइटिंग, स्लोगन, पोस्ट कार्ड लेखन, स्वीप के तहत पारम्परिक खेल प्रतियोगिता समस्त ग्राम पंचायतों में करने, नवरात्री के समय स्वीप गरबा सहित अन्य आने वाले तिथियों में योजना बनाकर विविध प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कराते हुए नये मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन की जानकारी तथा एप्प डाउनडोल कराने के साथ ही उनका पोलिंग बूथ की जानकरी देने केे निर्देश दिए हैं।
इस दौरान जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, सागर सिंह राज, बेनेदिक्ता तिर्की, अनिल कुमार पाण्डेय, रीता अग्रवाल, महादेव लहरे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *