लिखित आश्वासन के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला राशन की जाएगी चक्का जाम
लिखित आश्वासन के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला राशन की जाएगी चक्का जाम
*31 जुलाई को राशन की मांग को लेकर किसान नेता सुनील साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील भटगांव का किया था घेराव
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– किसान नेता सुनील साहू के नेतृत्व में ग्राम बरौल के ग्रामीणों ने प्रशासन के लिखित आश्वासन की समयावधि बीत जाने के बाद भी बरौल के ग्रामीणों को राशन नहीं दिए जाने के संबंध में पुनः अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह में राशन दिलाए जाने की मांग करते हुए चक्काजाम की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि ग्राम बरौल के 245 कार्डधारियों को जून, जुलाई माह में दुकानदार ने ग्रामीणों का अंगूठा लगवाकर किसी को भी राशन नहीं दिया जिससे ग्रामीणों को जीवको पार्जन में संकट पैदा हो गया है। जिससे ग्रामीण – काफी परेशान व ठगा हुआ महसूस कर रहे है।इस विषय को लेकर बीते 31 जुलाई को राशन की मांग को लेकर किसान नेता सुनील के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय भटगाँव का घेराव कर दिया था जहाँ काफी जद्दोजहद के बाद देरशाम खाद्य निरीक्षक अतुल गुप्ता व भटगांव तहसीलदार- बिहारी लाल राजवाड़े सहित अन्य अधिकारियों ने 25 दिवस के अंदर राशन देने का लिखित आश्वासन दिया था लेकिन ग्रामीणों को समयावधि बीत जाने के बाद भी परेशान बरौल के ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर राशन दिलाए जाने की मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह को ज्ञापन सौंपा है
अगर एक सप्ताह के भीतर राशन वितरण नहीं किया गया तो चक्काजाम,धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी चेक दी है।
इस दौरान मेवालाल प्रजापति, शिवचरण देवागन, हुकुम साथ प्रजापति, संत कुमार प्रजापति, रजलाल प्रजापति, सदर सिंह, बाबूलाल राजवाडे,
सूबेलाल, रामबिलास, बुधन सिंह, रामकेवल, राजूलाल, महेश, देवशरण सिंह, रामप्रताप प्रजापति, रामगुलाम तिलमेत, सोनकर, सुखमेन, फुलेश्वरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
राशन दुकानदार ने ग्रामीणों को लिखित में दिया था आश्वासन
वही 04 अगस्त को साधारण स्वयं सहायता समूह के सचिव व पूर्व विक्रेता ने सरपंच, उपसरपंच व पटेल के उपस्थिति में 15 दिवस के भीतर राशन देने हेतु लिखित में देकर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कहीं भी कार्यवाही करने हेतु बाध्य होंगे।