श्रद्धालु गोबरी नदी से जल उठाकर बोल बम के नारे लगाते हुए ओंकारेश्वर शिवलिंग में चढ़ाया जल.
श्रद्धालु गोबरी नदी से जल उठाकर बोल बम के नारे लगाते हुए ओंकारेश्वर शिवलिंग में चढ़ाया जल
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम डबरीपारा में राजू गुप्ता के नेतृत्व में सावन के अंतिम सोमवार को कांवड़ यात्रा निकाला गया। इस कांवड़ यात्रा में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बोल बम का नारा लगाते दिखे।उनके इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। भक्त कंधे पर कांवड़ लिए डीजे की धुन पर नाचते लोग बोल बम का नारा लगाते हुए इस यात्रा में चल रहे थे।
सावन के अंतिम सोमवार को यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत डबरीपारा के खुटरापारा स्थित श्री गणेश उत्पन्न स्थल के समीप गोबरी नदी से जल उठाकर बैरडिहारी में स्थित सिद्धेश्वर बाबा मंदिर के बाद गंगौटी स्थित ओम्कारेश्वर शिवलिंग में सभी लोगो ने जल चढ़ाया।जल चढ़ाने के बाद सभी भक्तों को भण्डारा महाप्रसाद का वितरण किया गया।इस कांवड़ यात्रा में काफी संख्या में ग्राम के लोग शामिल रहे।