भवराही में अल्पसंख्यक कांग्रेस की सभा व बैठक कार्यक्रम संपन्न ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा दी गई लाखों की सौगात.
भवराही में अल्पसंख्यक कांग्रेस की सभा व बैठक कार्यक्रम संपन्न ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा दी गई लाखों की सौगात
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर जिला अंतर्गत भटगांव विधानसभा के भैयाथन ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवराही में अल्पसंख्यक कांग्रेस की सभा व बैठक कार्यक्रम प्रदेश सचिव मोहम्मद टिंकू एवं स्थानीय लोगों के द्वारा आहूत की गई। यह बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष व ए-आज़ाद फाउंडेशन के फाउंडर सैय्यद आमिल हुसैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सचिव राजु गुप्ता, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी, मुस्लिम कमेटी के सदर जैनुल आबेदीन, सदर मोहम्मद मुख्तार, अनूप जनता, मो. ऐनुल, मो. साबिर, जगन्नाथ सिंह, मो. जमशेद, तय्यब अंसारी, कलाम अंसारी, दालचंद साहू, अख्तर अंसारी, अलीमुद्दीन, देवसैनी, रामसेवक साहू, रजा अंसारी, अदनान सिद्दीकी, राजू पाटले, मोंटी सरदार, अरशद, शाहिद और ग्राम भवराही सहित आस पास के लगे गावों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्रामवासियों व युवाओं ने जिंदाबाद के नारों एवं फूल माला के साथ अतिथियों का जोरदार आतिशी स्वागत किया।
सैय्यद आमिल हुसैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ की जनहितैषी सरकार लगातार जिस प्रकार गांव गांव तक गरीबों, किसानों, मजदूरों एवं सभी समुदायों को मजबूत बनाने में अपने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है जिससे निश्चित रूप से प्रदेशवासियों को व्यवसाय में, कृषि में एवं आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद ईमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के द्वारा सूरजपुर जिले का अध्यक्ष बनाकर आप लोगों की समस्याओं, मांगों और स्थिति को जानकर सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बनाया गया है। सैय्यद आमिल ने ग्रामवासियों से रूबरू होते हुवे उनकी समस्याओं और विभिन्न छोटी बड़ी मांगों को सुना, जिसमें ग्रामीणों द्वारा कब्रिस्तान बाउंड्री वॉल, कब्रिस्तान में शेड निर्माण, इमामबाड़ा मंच व कब्रिस्तान में पानी के लिए टैंक नल की व्यवस्था हेतु मांग किया गया है। निम्न मांगों को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा पूरा करते हुवे, कब्रिस्तान बाउंड्री वॉल हेतु 10लाख रुपए, कब्रिस्तान में शेड निर्माण हेतु 2.5लाख रुपय, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य संतोष सारथी के द्वारा इमामबाड़ा मंच हेतु 2लाख रुपए राशी की स्वीकृति की घोषणा फ़ोन कॉल के माध्यम से की है व कब्रिस्तान में पानी टैंक नल व्यवस्था की मांग को भी सैय्यद आमिल हुसैन ने अपने ए-आज़ाद फाउंडेशन के द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु आश्वासन दिया है। साथ ही ग्रामवासियों में अल्पसंख्यक समुदाय के जिन भी लोगों का अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका प्रमाण पत्र बनवाने एवं सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की जन हितैषी सरकार बनाने का संकल्प सभी ने लिया।