खाटू वाले बाबा श्री श्याम के निशाने यात्रा में ध्वज लेकर पहुंचे झारखंड विधायक अमित मंडल
खाटू वाले बाबा श्री श्याम के निशाने यात्रा में ध्वज लेकर पहुंचे झारखंड विधायक अमित मंडल
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर:-देश व विदेश के घर-घर में प्रसिद्ध खाटू वाले बाबा श्री श्याम के सूरजपुर स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर के 47 में वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित निशान यात्रा में झारखंड राज्य के गोडडा विधानसभा के विधायक अमित मंडल व प्रेमनगर भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी श्री श्याम बाबा मंदिर केतका रोड से हाथो में निशान उठाकर श्री श्याम नाम के गुणगान के करते हुए इस निशान यात्रा के साथ पूरा शहर भ्रमण कर श्याम बाबा के दरबार में माथा टेकर सूरजपुर जिले वासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए भाजपा द्वारा घोषित जिले के तीनों प्रत्याशियों के विजयी श्री हेतु आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, शहर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला संयोजक मुकेश गर्ग, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकरण साहू, शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, आसुतोष दुबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.