December 23, 2024

RPS PRODUCTION पर बहुत जल्द रिलीज होगी “पंछी नदिया”।।

RPS PRODUCTION सभी दर्शकों के लिए एक बहुत ही बेहतरिन छत्तीसगढ़ी अल्बम गाना लेकर आ रहा है इस सुमधुर गाना को अपने आवाज से सजाया है सुनील सोनी और कंचन जोशी ने। इस गाने का पोस्टर लांच हो गया है जिसमें आपको इंस्टाग्राम के स्टार तुषार चक्रधारी और पारुल यदु की जोड़ी नजर आ रही है,इस गाने को सिरपुर के बहुत ही खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया है और इस अल्बम सॉंग का निर्देशन प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म “सरई” फेम राजेंद्र-बालक ने किया है, जिनकी आनेवाली एक और फिल्म “तही मोर सोना” 6 अक्तूबर को रिलीज होगी जिसमें आपको संजय साहू और सोनाली सहारे की जोड़ी नजर आयेगी। “पंछी नदिया” अल्बम के प्रोड्यूसर हैं RPS PRODUCTION के मालिक कौशल साहू, डीओपी/एडिटर ढालेंद्र बाघ, कोरियोग्राफर शिवेश दीप, मेकअप खीविस्का साहू, कंपोजिसन अक्की सिन्हा, म्युजिक रोशन वैष्णव हैं। उम्मीद है की यह गाना दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।

Head 📰

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *