ग्राम पंचायत बघुली के विकास कार्यों के लिए सरपंच लक्ष्मी टंडन ने मा. विधायक गुरुदयाल बंजारे जी को किए अभार व्यक्त
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट –
बाघुली/ नवागढ़ – जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बघुली के ग्राम वासियों काफी वर्षों से विकास कार्यों के लिए तरस रहे थे जहां पर ना ठीक से सामुदायिक भवन था और ना ही चलने के लिए रोड जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने के लिए व अपने जीवन निर्वाह करने के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और गांव के लोगों को कीचड़ से चलना पड़ता था जिससे अधिक ज्यादा स्कूली बच्चों को इनका सामना करना पड़ रहा था क्योंकि बरसात के मौसम में बाइक व साइकिल व अन्य वाहन को भी को लेकर आना अति ही संकट भरा था । किंतु आज एक मसीह के रूप में आए हुए माननीय विधायक गुरुदयाल बंजारे जी के प्रयास से ग्राम पंचायत बघुली में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य हुए जिसमें 61 लाख सीसी रोड एक किलोमीटर मा. विधायक महोदय के द्वारा दिया गया महादेव मंदिर से ले कर मीडिल स्कूल बघुली तक एवं बघुली से बाघुल तक पी डब्लू डी में बारह सौ मीटर पर तीन करोड़ की लागत दिए गए हैं एवं सामुदायिक भवन सतनामी पारा के नाम पर छः लाख पचास हजार रुपए दिए गए हैं जिसके कारण ग्राम वासियों के मन आनंद की खुशियां जागी हुई है । जिसके कारण ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम वासियों ने माननीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे जी को सह दिल से अभार व्यक्त किया ।