सजग सूरजपुर अभियान के तहत थाना भटगांव के सौजन्य से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन.
सजग सूरजपुर अभियान के तहत थाना भटगांव के सौजन्य से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गर्वित
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/सजग सूरजपुर मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस सूरजपुर पुलिस जिला के थाना भटगांव के सौजन्य से कबड्डी प्रतियोगिता आज दिनांक 25.8.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी के निर्देशन में और श्रीमान एसडीपी प्रतापपुर श्री अमोलक सिंह ढिल्लों महोदय जी के मार्गदर्शन में सजग कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम डुमरिया के खेल परिसर मैदान में कराया गया जिसमें थाना भटगांव क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के 20 कबड्डी टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता टीम ग्राम पौड़ी पुरुष वर्ग तथा उपविजेता ग्राम केवटाली महिला वर्ग विजेता ग्राम बरपारा उपविजेता विजेता सेंट चार्ल्स स्कूल भटगांव रहे प्रतियोगिता में आसपास के खेल प्रेमियों गढ़ मान्य नागरिकों तथा विभिन्न गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे प्रतियोगिता का संचालन थाना भटगांव के थाना प्रभारी श्री फर्दीनद कुजूर सहायक उप निरीक्षक सुमन पांडे गुरु प्रसाद यादव प्रधान आरक्षक सुंदरलाल टंडन पूरन राजवाड़े शत्रुघ्न पोर्टआरक्षक भोला राजवाड़े मनोज जायसवाल विजय गुप्ता रामचंद्र राम विनोद प्रताप सिंह संतोष जायसवाल प्रभाकर सिंह सोमार साय भुवनेश्वर पाटले महिला आरक्षक आशा लकड़ा हेमकुमारी प्रीति भगत मुख्य अतिथि नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष सूरज गुप्ता ग्राम पंचायत डुमरिया के सरपं च प्रतिनिधि वरुण कुमार मरावी भैया लाल राजवाड़े बजरंगी सिंह मनोज साहू एवं थाना भटगांव क्षेत्र के आसपास गांव से पुरुष महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे